मुण्डावर (अलवर). भाजपा जिला उत्तर उपाध्यक्ष महा सिंह चौधरी ने मुण्डावर ब्लॉक में यमुना नदी से पानी लाने के लिए मुहिम छेड़ी है. मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में उन्होंने इसके लिए जनसहयोग लेने की बात कही. इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मुण्डावर अजरका विजय कुमार और एडवोकेट सीताराम सांगवान मौजूद रहे.
महा सिंह चौधरी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मुण्डावर क्षेत्र में कभी साबी, नहावनी और सरस्वती नदियों के पानी का बहाव हुआ करता था, लेकिन समय की गति कहें या बरसात के पानी का अभाव, आज मुण्डावर धीरे-धीरे पानी की कमी से जूझता जा रहा है. वर्तमान में राठ और मुण्डावर उपखण्ड के यह हालात है कि यहां पर पीने के पानी के भी लाले पड़ने लगे हैं.
उन्होंने क्षेत्र में लगातार भूमिगत पानी का दोहन होने और पानी के अभाव से जूझ रहे आमजन के लिए मुण्डावर में यमुना नदी के पानी को लाने के लिए रूपरेखा बनाते हुए सरकार से इस दिशा में जल्द ही कार्यान्वित क्रिया करने की मांग की है. साथ ही केंद्रीय भूजल आयोग की ओर से डार्क जोन एरिया घोषित करने की तैयारी किए जाने के बाद इसे डार्क जोन में जाने से बचाने और किसानों के लिए पानी यमुना नदी से लाने हेतु एक जन जागृति अभियान आगाज किया है.
उन्होंने कहा कि केंद्रीय भूजल आयोग की ओर से मुण्डावर को डार्क जोन घोषित करने के बाद क्षेत्र के किसानों और उद्यमियों को ट्यूबवेल पर बिजली कनेक्शन नहीं दिया जाएगा और अन्य कई परेशानियों का सामना किसानों, उद्यमियों और अन्य क्षेत्रवासियों को करनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर गांव-गांव, गली-मोहल्लों में जाकर जन जागृति अभियान चलाकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सांसद से मिलकर एक रूपरेखा तैयार की जाएगी. साथ ही जल शक्ति मंत्रालय, राज्य सरकार और केंद्रीय भूजल आयोग को यमुना नदी से पानी लाने के लिए मांग पत्र सौंपा जाएगा.