बहरोड़ (अलवर). क्षेत्र के दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे (Delhi-Jaipur National Highway) पर रविवार सुबह ईंटो से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली (tractor trolleyमें पीछे से आ रही मारुति गाड़ी (Maruti car) ने टक्कर मार दी. इस हादसे में मारुति गाड़ी चालक सहित दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे की सूचना मिलते ही बहरोड़ पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरी हुई ईंटे हाइवे पर बिखर गई, जिससे कुछ देर के लिए जाम लग गया.
पढ़ें- राजस्थान: जिस भवन में कांग्रेस ने गढ़ी कई ऐतिहासिक इबारत, अब बदल जाएगा उसका चेहरा
वहीं पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है. हादसे के बाद मारुति गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और पूरी गाड़ी छतिग्रस्त हो गई है. साथ ही गाड़ी में शराब की बोतल भी पाई गई है, जिससे अंदाजा लगाया लगा कि गाड़ी चालक ने शराब के नशे में पीछे से टक्कर मार दी.