अलवर. भिवाड़ी के फूलबाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिलकपुर गांव में रविवार को एक विवाहिता का शव पंखे से लटका मिला. घटना की जानकारी के बाद भिवाड़ी थाना पुलिस घटनास्थल पर मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस के अनुसार मृतका का नाम मंजू है और उसकी शादी के मात्र अभी 17 महीने ही हुए थे.
पुलिस ने इस घटना की जानकारी मृतका के पीहर पक्ष को दी. जिसके बाद पीहर पक्ष ने भिवाड़ी आकर मृतका के ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए परेशान करने का आरोप लगाया. इसी के साथ उन्होंने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है.
जानकारी के मुताबिक हरियाणा के पलवल निवासी मंजू की शादी 5 फरवरी 2018 को मिलकपुर गुर्जर निवासी विजेंदर जाटव के साथ हुई थी. इस मामले में भिवाड़ी डीएसपी हरिराम कुमावत ने बताया कि मृतका के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव पीहर पक्ष को सौप दिया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.