ETV Bharat / state

अलवरः रामगढ़ कस्बे में विवाहिता फंदे से झूली, पीहर पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

अलवर के रामगढ़ में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं विवाहिता के परिजनों का कहना है की दहेज के लिए ससुरालवालों ने उनकी बेटी की हत्या कर दी. विवाहिता के पिता की रिपोर्ट पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव पीहर पक्ष को सौंप दिया है.

अलवर में विवाहिता की मौत, Married death in Alwar, अलवर की खबर, alwar news
अलवर में विवाहिता की मौत
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 9:24 AM IST

रामगढ़ (अलवर). नौगांवा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं विवाहिता के परिजनों का कहना है कि निकाह के 10 महिने बाद दहेज के लिए ससुराल पक्ष ने उनकी बेटी की हत्या कर दी.

अलवर में विवाहिता की मौत

पुलिस के अनुसार विवाहिता के पिता थोकदारबास थाना क्षेत्र के नौगांवा निवासी फजरु खां ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी पुत्री रिजवाना का निकाह अप्रैल 2019 में तालीम पुत्र मुनीरा मेव निवासी खुश पुरी थाना नौगांवा के साथ संपन्न हुआ था. उस समय दहेज में मोटरसाइकिल से लेकर वॉशिंग मशीन सहित सोने चांदी के सामान और नगद दहेज में दिया था. लेकिन ससुराल वाले उसकी पुत्री से लगातार बोलेरो की मांग करते रहे. इसको लेकर कई बार पंचायत भी हुई लेकिन वह नहीं माने और पुत्री को लगातार परेशान करते रहे.

पढ़ेंः अलवर: बीजेपी नेता ओम माथुर ने शहीद अशोक यादव की मूर्ति का किया अनावरण

करीब ढाई महीने पहले रिजवाना को घर से भी निकाल दिया. 22 जनवरी को रिजवना का भाई मुश्ताक अपनी बहन को ससुराल छोड़ कर आया. उसके बाद भी ससुराल वाले सास हफीजन, ससुर मुनीरो, पति तालीम, ननद फरो और ताऊ ससुर दीनू और अन्य ने उसके साथ बुरा बर्ताव और मारपीट शुरू कर दी. रिपोर्ट के अनुसार रविवार को 4:30 बजे पिता फजलु को सूचना मिली कि उसकी पुत्री की मृत्यु हो गई है.

पढ़ेंः अलवरः नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी को 5 साल की सजा

थानाधिकारी नौगांवा के अनुसार विवाहिता की मौत की सूचना पर पुलिस खुसपुरी गांव पहुंची. मृतक विवाहिता को फांसी के फंदे से गांव वाले उतार चुके थे. शव को कब्जे में लेकर सोमवार को रामगढ़ सीएचसी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया. साथ ही मृतक विवाहिता के पिता की रिपोर्ट पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव पीहर पक्ष को सौंप दिया है.

रामगढ़ (अलवर). नौगांवा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं विवाहिता के परिजनों का कहना है कि निकाह के 10 महिने बाद दहेज के लिए ससुराल पक्ष ने उनकी बेटी की हत्या कर दी.

अलवर में विवाहिता की मौत

पुलिस के अनुसार विवाहिता के पिता थोकदारबास थाना क्षेत्र के नौगांवा निवासी फजरु खां ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी पुत्री रिजवाना का निकाह अप्रैल 2019 में तालीम पुत्र मुनीरा मेव निवासी खुश पुरी थाना नौगांवा के साथ संपन्न हुआ था. उस समय दहेज में मोटरसाइकिल से लेकर वॉशिंग मशीन सहित सोने चांदी के सामान और नगद दहेज में दिया था. लेकिन ससुराल वाले उसकी पुत्री से लगातार बोलेरो की मांग करते रहे. इसको लेकर कई बार पंचायत भी हुई लेकिन वह नहीं माने और पुत्री को लगातार परेशान करते रहे.

पढ़ेंः अलवर: बीजेपी नेता ओम माथुर ने शहीद अशोक यादव की मूर्ति का किया अनावरण

करीब ढाई महीने पहले रिजवाना को घर से भी निकाल दिया. 22 जनवरी को रिजवना का भाई मुश्ताक अपनी बहन को ससुराल छोड़ कर आया. उसके बाद भी ससुराल वाले सास हफीजन, ससुर मुनीरो, पति तालीम, ननद फरो और ताऊ ससुर दीनू और अन्य ने उसके साथ बुरा बर्ताव और मारपीट शुरू कर दी. रिपोर्ट के अनुसार रविवार को 4:30 बजे पिता फजलु को सूचना मिली कि उसकी पुत्री की मृत्यु हो गई है.

पढ़ेंः अलवरः नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी को 5 साल की सजा

थानाधिकारी नौगांवा के अनुसार विवाहिता की मौत की सूचना पर पुलिस खुसपुरी गांव पहुंची. मृतक विवाहिता को फांसी के फंदे से गांव वाले उतार चुके थे. शव को कब्जे में लेकर सोमवार को रामगढ़ सीएचसी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया. साथ ही मृतक विवाहिता के पिता की रिपोर्ट पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव पीहर पक्ष को सौंप दिया है.

Intro:रामगढ़ अंतर्गत नोगावा थाना क्षेत्र में दहेज के लिए एक विवाहिता की निकाह के 10 माह बाद दहेज लोभी ससुराल जनों ने हत्या कर दी।Body: पुलिस के अनुसार विवाहिता के पिता का थोकदारबास थाना नौगांवा निवासी फजरु पुत्र निवाज खाँ रिपोर्ट में बताया कि उसकी पुत्री रिजवाना का निकाह अप्रैल 2019 में तालीम पुत्र मुनीरा मेव निवासी खुश पुरी थाना नौगांवा के साथ संपन्न हुआ था।उस समय दहेज में मोटरसाइकिल से लेकर वॉशिंग मशीन सही सोने चांदी का सामान व नगद आदि से दान दहेज दिया था।लेकिन ससुराल जने उसकी पुत्री से लगातार बोलेरो की मांग करते रहे इसको लेकर कई बार पंचायत भी हुई लेकिन वह नहीं माने और पुत्री को लगातार परेशान करते रहे। करीब ढाई महीने पहले रिजवाना को घर से निकाल दिया। पिछले 22 जनवरी को उसका पुत्र मुश्ताक अपनी बहन रिजवाना को ससुराल छोड़ कर आ गया।उसके बाद भी ससुरालजन सास हफीजन,ससुर मुनीरो, पति तालीम, ननद फरो व ताऊ ससुर दीनू आदि ने उसके साथ ज्यादती व मारपीट शुरू कर दी। रिपोर्ट के अनुसार कल रविवार को 4:30 बजे पिता फजलु को सूचना मिली कि उसकी पुत्री मृत्यु हो गई है।Conclusion:थानाधिकारी नौगांवा के अनुसार विवाहिता की मौत की सूचना पर पुलिस खुसपुरी गांव पहुंची व मृतक विवाहिता को फंदे से गांव वाले उतार चुके थे। जिसका शव कब्जे में लेकर सोमवार को रामगढ़ सीएचसी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। साथ ही मृतक विवाहिता के पिता की रिपोर्ट पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव पीहर पक्ष को सौंप दिया है।

(1)बाईट:--- मोहन सिंह जी (थाना अधिकारी नौगांवा)

(2)बाईट:--- डॉक्टर निशांत शर्मा (चिकित्सा अधिकारी रामगढ़)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.