अलवर. जिले में दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर विवाहिता के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. पीड़ित विवाहिता के अनुसार 30 अक्टूबर 2017 को उसकी शादी विशाल और छोटी बहन बबीता की शादी सुनील के साथ हुई थी. ये लोग ईरनिया लक्ष्मणगढ़ के निवासी हैं.
पीड़िता ने कहा कि परिवार वालों ने अपनी हैसियत के अनुसार शादी में काफी दहेज दिया. शादी में ट्रैक्टर, सोने चांदी के जेवरात और करीब 2 लाख नकदी भी दी. लेकिन शादी के बाद बेटी हो जाने पर ससुराल वाले स्विफ्ट डिजायर कार और 2 लाख नगद लाने की मांग करने लगे. ससुराल वालों ने इन दोनों बहनों के साथ मारपीट कर दी.
पढ़ें-अलवर के बहरोड़ में दूध प्लांट पर फायरिंग
पीड़िता ने कहा कि अगर पड़ोसी नहीं होते, तो ससुराल वाले उन्हें जान से मार देते हैं. पीड़िता का आरोप है कि ससुराल पक्ष बेटी छीन लिया. थानाधिकारी का कहना है कि पीड़िता ने ससुराल पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. मामले दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.