ETV Bharat / state

दहेज की लालच में दो विवाहिताओं के साथ मारपीट कर घर से निकाला

अलवर में दहेज के लालच में विवाहिता और उसकी बहन के साथ मारपीट होने का मामला सामने आया है. विवाहिता को लड़की होने पर घरवाले एक शिफ्ट डिजायर और 2 लाख नकदी की मांग कर रहे थे. मांग पूरी नहीं होने पर दोनों बहनों से मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया गया.

dowry greedy in alwar, dowry case in alwar, alwar news, अलवर में दहेज मामला, अलवर खबर
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 11:41 AM IST

अलवर. जिले में दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर विवाहिता के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. पीड़ित विवाहिता के अनुसार 30 अक्टूबर 2017 को उसकी शादी विशाल और छोटी बहन बबीता की शादी सुनील के साथ हुई थी. ये लोग ईरनिया लक्ष्मणगढ़ के निवासी हैं.

दहेज के लालच में विवाहिताओं को पीटा

पीड़िता ने कहा कि परिवार वालों ने अपनी हैसियत के अनुसार शादी में काफी दहेज दिया. शादी में ट्रैक्टर, सोने चांदी के जेवरात और करीब 2 लाख नकदी भी दी. लेकिन शादी के बाद बेटी हो जाने पर ससुराल वाले स्विफ्ट डिजायर कार और 2 लाख नगद लाने की मांग करने लगे. ससुराल वालों ने इन दोनों बहनों के साथ मारपीट कर दी.

पढ़ें-अलवर के बहरोड़ में दूध प्लांट पर फायरिंग

पीड़िता ने कहा कि अगर पड़ोसी नहीं होते, तो ससुराल वाले उन्हें जान से मार देते हैं. पीड़िता का आरोप है कि ससुराल पक्ष बेटी छीन लिया. थानाधिकारी का कहना है कि पीड़िता ने ससुराल पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. मामले दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

अलवर. जिले में दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर विवाहिता के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. पीड़ित विवाहिता के अनुसार 30 अक्टूबर 2017 को उसकी शादी विशाल और छोटी बहन बबीता की शादी सुनील के साथ हुई थी. ये लोग ईरनिया लक्ष्मणगढ़ के निवासी हैं.

दहेज के लालच में विवाहिताओं को पीटा

पीड़िता ने कहा कि परिवार वालों ने अपनी हैसियत के अनुसार शादी में काफी दहेज दिया. शादी में ट्रैक्टर, सोने चांदी के जेवरात और करीब 2 लाख नकदी भी दी. लेकिन शादी के बाद बेटी हो जाने पर ससुराल वाले स्विफ्ट डिजायर कार और 2 लाख नगद लाने की मांग करने लगे. ससुराल वालों ने इन दोनों बहनों के साथ मारपीट कर दी.

पढ़ें-अलवर के बहरोड़ में दूध प्लांट पर फायरिंग

पीड़िता ने कहा कि अगर पड़ोसी नहीं होते, तो ससुराल वाले उन्हें जान से मार देते हैं. पीड़िता का आरोप है कि ससुराल पक्ष बेटी छीन लिया. थानाधिकारी का कहना है कि पीड़िता ने ससुराल पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. मामले दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

Intro:अलवर। लड़की होने पर पेज में एक शिफ्ट डिजायर कार व ₹2 लाख नगद नहीं देने पर एक ही घर में बिहाकर आई दो बहनों को मारपीट कर घर से निकाल दिया। इस मामले की रिपोर्ट रामगढ़ पुलिस थाने में दोनों बहनों ने दर्ज कराई है। Body: पुलिस के अनुसार विवाहिता करिश्मा ने रिपोर्ट दी है कि कर 30 अक्टूबर 2017 को उसकी शादी विशाल व छोटी बहन बबीता की शादी सुनील निवासी ईरनिया लक्ष्मणगढ़ के साथ हुई थी ।परिवार वालों ने अपनी हैसियत के अनुसार शादी में काफी दहेज दिया। शादी में ट्रैक्टर, सोने चांदी के जेवरात और करीब ₹2लाख नगदी दी। शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल वाले स्विफ्ट डिजायर कार व ₹2लाख नगद लाने की मांग करने लगे और आए दिन मारपीट करते। दहेज की मांग पूर्ति नहीं करने पर दोनों बहनों को घर से निकाल दिया और वह अपने पीहर चली गई ।उसके बाद समाज के प्रतिनिधियों की बैठक हुई जिसमें राजीनामा हुआ और वह अपने ससुराल चली गई। Conclusion:उसी दौरान करिश्मा के पुत्री हुई और पुत्री के जन्म पर पेज लाने के लिए फिर ससुराल वाले मारपीट करने लगे और कहने लगे कि पेज में शिफ्ट डिजायर कार व ₹2लाख नगद चाहिए। इस की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने हम दोनों बहनों के साथ मारपीट कर दी ।अगर पड़ोसी नहीं होते तो उन्हें जान से मार देते हैं। और घर से धक्का देकर बाहर निकाल दिया और बेटी छीन ली पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

(1)बाईट:----बबिता(पीड़ित विवाहिता)
(2)बाईट:----भरत महर(रामगढ़ थाना अधिकारी)
(3)बाईट:----जयनारायण( पीड़िता के पिता)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.