ETV Bharat / state

अलवर पूर्व राजघराने में बज रही शहनाई, जितेंद्र सिंह की बेटी की शादी में शामिल होंगे कांग्रेस के दिग्गज नेता - Vanshvardhan Singh of Bundi

पूर्व केंद्रीय मंत्री व अलवर पूर्व राजघराने के महाराज जितेंद्र सिंह की बेटी मानविका की बुधवार को शादी है. इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित दिग्गज राजनेताओं के शामिल होने की जानकारी सामने आई है.

marriage of Jitendra Singh daughter in Alwar on February 22, top congress leaders to attend marriage
अलवर राजघराने में बज रही शहनाई, जितेंद्र सिंह की बेटी की शादी में शामिल होंगे कांग्रेस के दिग्गज नेता
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 5:11 PM IST

Updated : Feb 21, 2023, 7:09 PM IST

अलवर. लंबे समय बाद अलवर पूर्व राजघराने में शहनाई बज रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री व अलवर पूर्व राजघराने के महाराज जितेंद्र सिंह की बेटी की शादी का मौका है. शहर के फूल बाग पैलेस में शादी समारोह चल रहा है. मंगलवार को मेहंदी व हल्दी कार्यक्रम हुआ. इस दौरान बूंदी पूर्व रियासत के महाराज वंशवर्धन सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ फोटो शेयर करते हुए कार्यक्रम की जानकारी दी.

जितेंद्र सिंह की बेटी मानविका की बुधवार को शादी है. इसके लिए तैयारियां जोरों से चल रही है. मेहमानों के आने का सिलसिला जारी है. फूल बाग पैलेस में मेहंदी, हल्दी व चाक सहित शादी की रस्में चल रही हैं. इसमें चुनिंदा लोगों को बुलाया गया है. शादी समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित देश के प्रमुख लोगों के शामिल होने की संभावना है. मुख्य कार्यक्रम बुधवार को एक होटल में होगा.

marriage of Jitendra Singh daughter in Alwar on February 22, top congress leaders to attend marriage
मानविका कुमारी के विवाहोत्सव में कलश बंधवाई

पढ़ें: French Couple Remarriage : फ्रेंच दंपती ने जोधपुर में हिंदू परंपरा से की शादी, लिए सात फेरे

बूंदी पूर्व रियासत के महाराज वंशवर्धन सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कलश बंधवाई रस्म की फोटो शेयर करते हुए मानविका कुमारी के विवाहोत्सव की जानकारी दी. फोटो में जितेंद्र सिंह और उनके परिवार के अन्य सदस्य भी नजर आ रहे हैं. कई दिनों से शादी की तैयारी चल रही थीं. मेहमानों को अलग-अलग होटलों में ठहरने की व्यवस्था की गई है. अलवर शहर व इसके आसपास के सभी होटलों को इसके लिए बुक किया गया है.

marriage of Jitendra Singh daughter in Alwar on February 22, top congress leaders to attend marriage
मानविका कुमारी के विवाहोत्सव में कलश बंधवाई के दौरान वंशवर्धन सिंह

पढ़ें: Unique Wedding In Mehsana : शादी में नोटों की बारिश, बरातियों ने उड़ाए 500 के नोट

शादी समारोह में अलवर जिले के स्थानीय नेताओं को भी शामिल किया गया है. शादी के कार्यक्रम की पूरी जिम्मेदारी मंत्री टीकाराम जूली पर है. सूत्रों की माने तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित अन्य का आने का सिलसिला मंगलवार रात से ही शुरू हो जाएगा. हालांकि यह एक निजी कार्यक्रम है. लेकिन प्रशासन भी अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है.

अलवर. लंबे समय बाद अलवर पूर्व राजघराने में शहनाई बज रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री व अलवर पूर्व राजघराने के महाराज जितेंद्र सिंह की बेटी की शादी का मौका है. शहर के फूल बाग पैलेस में शादी समारोह चल रहा है. मंगलवार को मेहंदी व हल्दी कार्यक्रम हुआ. इस दौरान बूंदी पूर्व रियासत के महाराज वंशवर्धन सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ फोटो शेयर करते हुए कार्यक्रम की जानकारी दी.

जितेंद्र सिंह की बेटी मानविका की बुधवार को शादी है. इसके लिए तैयारियां जोरों से चल रही है. मेहमानों के आने का सिलसिला जारी है. फूल बाग पैलेस में मेहंदी, हल्दी व चाक सहित शादी की रस्में चल रही हैं. इसमें चुनिंदा लोगों को बुलाया गया है. शादी समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित देश के प्रमुख लोगों के शामिल होने की संभावना है. मुख्य कार्यक्रम बुधवार को एक होटल में होगा.

marriage of Jitendra Singh daughter in Alwar on February 22, top congress leaders to attend marriage
मानविका कुमारी के विवाहोत्सव में कलश बंधवाई

पढ़ें: French Couple Remarriage : फ्रेंच दंपती ने जोधपुर में हिंदू परंपरा से की शादी, लिए सात फेरे

बूंदी पूर्व रियासत के महाराज वंशवर्धन सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कलश बंधवाई रस्म की फोटो शेयर करते हुए मानविका कुमारी के विवाहोत्सव की जानकारी दी. फोटो में जितेंद्र सिंह और उनके परिवार के अन्य सदस्य भी नजर आ रहे हैं. कई दिनों से शादी की तैयारी चल रही थीं. मेहमानों को अलग-अलग होटलों में ठहरने की व्यवस्था की गई है. अलवर शहर व इसके आसपास के सभी होटलों को इसके लिए बुक किया गया है.

marriage of Jitendra Singh daughter in Alwar on February 22, top congress leaders to attend marriage
मानविका कुमारी के विवाहोत्सव में कलश बंधवाई के दौरान वंशवर्धन सिंह

पढ़ें: Unique Wedding In Mehsana : शादी में नोटों की बारिश, बरातियों ने उड़ाए 500 के नोट

शादी समारोह में अलवर जिले के स्थानीय नेताओं को भी शामिल किया गया है. शादी के कार्यक्रम की पूरी जिम्मेदारी मंत्री टीकाराम जूली पर है. सूत्रों की माने तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित अन्य का आने का सिलसिला मंगलवार रात से ही शुरू हो जाएगा. हालांकि यह एक निजी कार्यक्रम है. लेकिन प्रशासन भी अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है.

Last Updated : Feb 21, 2023, 7:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.