अलवर. जिले में तेजी से फैल रहे कोरोना के संक्रमित से बचने के लिए जिला प्रशासन के कड़े कदम उठाए हैं. हालातों को देखते हुए प्रशासन की तरफ से अलवर में कई तरह के बदलाव किए गए हैं. प्रशासन ने बाजार खुलने व बंद करने के समय में बदलाव किया है. बाजार सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुलते हैं इसके बाद बाजारों को पूरी तरह से बंद करा दिया जाता है.
प्रशासन ने शनिवार रविवार को अलवर के बाजार पूरे तरीके से बंद रखने के आदेश दिए हैं. दूसरी तरफ पुलिस की तरफ से सख्ती बरतने की बात कही है. शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला गया. अलवर के बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी व विभिन्न दलों के अधिकारी इसमें शामिल हुए. शहर के मुख्य बाजारों से घूमता हुआ फ्लैग मार्च शहर के सबसे ज्यादा संक्रमित क्षेत्रों में गुजरा.
ये भी पढ़ें: जयपुर: अधिकारियों ने पौधारोपण कर मनाया आयकर दिवस, पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया
हालांकि, अगले सप्ताह से शहर में नई व्यवस्था लागू होगी. बाजार बंद होने व खुलने के समय में बदलाव के साथ कई अन्य तरह के बदलाव भी प्रशासन की तरफ से किए गए हैं. पुलिस ने कहा है कि प्रशासन के निर्धारित समय के बाद सड़कों पर बिना काम के घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस की तरफ से अब लोगों के चालान भी काटे जाएंगे जिससे कोरोना का संक्रमण कम हो सके. इसके अलावा अलवर पुलिस लगातार लोगों को सावधान करने में लगी हुई है. पॉजिटिव मरीजों के घर के बाहर भी पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.