रामगढ़ (अलवर). जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में संक्रमण पर काबू करने के लिए जिले के बाजारों को खोलने और बंद करने के लिए समय निर्धारित किया जा रहा है. जिसके लिए स्थानीय व्यापारियों के प्रशासन की ओर से बैठक किया जा रहा है. जिले के रामगढ़ क्षेत्र के अलावड़ा कस्बे में भी चौकी प्रभारी ने व्यापारियों के साथ बैठक की. जिसमें निर्णय लिया गया कि, कस्बे में बाजार शुक्रवार को बंद रहेंगे और अन्य दिन सुबह 8 से शाम 6 बजे तक खोले जाएंगे.
ये पढ़ें: अलवर: बाजार खोलने और बंद करने को लेकर व्यापारी संघ की बैठक
बता दें कि, अलावडा में चौकी प्रभारी झम्मन सिंह मीना ने उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार जिले में बढ़ते कोरोना महामारी से बचाव के लिए बैठक ली. बैठक बताया कि राजस्थान में अलवर जिले में कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है. इसके लिए हम सब को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइनों की पालना करनी है. सभी घर से निकलने पर मास्क अवश्य पहनकर निकलें और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें. दुकानदार अपनी दुकानों के अंदर ग्राहकों को न बैठाएं, दुकान के बाहर आगे रस्सी लगाकर रखें. साथ ही ग्राहकों के खड़े होने के लिए गोले बनाकर रखें.
ये पढ़ें: कोरोना के प्रति लापरवाही नहीं बरते आमजन: आईजी सेंगथिर
वहीं चौकी अधिकारी ने कहा कि, सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस की पालना नहीं करने पर जुर्माना वसूला जाएगा. इसके साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि, बाजार रोजाना सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खोला जाएगा. वहीं शुक्रवार को बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया. निर्णय की पालना नहीं करनी वालों पर भी जुर्माना लगाया जाएगा. इस दौरान मीटिंग में चौकी इंचार्ज झम्मन मीणा सहित इलाके के दुकानदार शामिल हुए.