अलवर. जिले के नौगावा पुलिस थाना अंतर्गत शेखपुर बास में शनिवार को खेत जुताई को लेकर हुए विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को गोली मार (Man shot dead his brother in Alwar) दी. इसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
नौगावा थानाधिकारी सुनील टोंक ने बताया कि शेखपुर बास में सुखराम उर्फ सुगन और कुंवर सिंह गुर्जर के बीच जमीन विवाद को लेकर काफी समय से झगड़ा चल रहा था. शनिवार दोपहर बाद जब बड़ा भाई कुंवर सिंह खेत जोतने गया, तो छोटे भाई सुखराम ने खेत जोतने से मना किया. लेकिन बड़ा भाई अपना कब्जा बताते हुए उस पर जुताई कर रहा था. जैसे ही जुताई करने के बाद वह खेत से निकला तो छोटा भाई अपने हाथ में कट्टा लेकर आया और कुंवर सिंह पर गोली दाग दी. गोली लगने से कुंवर सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
पढ़ें: Firing in Dholpur: जमीन विवाद को लेकर दिन दहाड़े फायरिंग, युवक के पैर में लगी गोली
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर नौगांवा के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. इस संबंध में मृतक की पत्नी के भाई ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. मृतक का पोस्टमार्टम रविवार को किया जाएगा. जानकारी के अनुसार यह विवाद काफी समय से चल रहा था. घर में मृतक के पिता भी नहीं थे.