किशनगढ़बास (अलवर). किशनगढ़बास के सब्जी मंडी गेट के पास स्थित तेल स्पेलर मशीन में एक व्यापारी का हाथ फंसकर कट गया. मशीन तो बंद हो गई, लेकिन व्यापारी का हाथ बुरी तरह से कुचल गया. व्यापारी को घायल अवस्था में अलवर के जिला अस्पताल भेजा गया है.
जानकारी के अनुसार कस्बे के तिजारा रोड स्थित सब्जी मंडी के पास व्यापारी हन्नी जेठानी अपनी तेल मिल के स्पेलर पर काम कर रहा था. व्यापारी का हाथ अचानक मशीन मे फंस गया. घटना के बाद तेल स्पेलर की दुकान के बाहर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद सूचना पर मेडिकल टीम के साथ एसडीएम सीएल शर्मा, तहसीलदार हेमेंद्र गोयल, पुलिस व आसपास के व्यापारी पहुंचे.
यह भी पढ़ें. बाड़मेर: लाठी से पीट-पीटकर युवक की हत्या, आरोपी हुआ गिरफ्तार
वहीं करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद व्यापारी का कुचला हुआ हाथ मशीन से निकाला जा सका. इसके बाद घायल व्यापारी का मेडिकल टीम ने फर्स्ट ऐड करके तुरंत एम्बुलेंस से जिला अस्पताल रवाना किया.
इधर, अलवर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोलालपुरा मोहल्ले में शराब के नशे में छत से एक युवक गिर गया. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसकी परिजनों को सूचना लगते ही उसे अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टर ने घायल व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया.