बहरोड़: जिले के हमीदपुर गांव में शनिवार देर शाम को पुरानी रंजिश के चलते महिलाओं सहित दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. मामले की सूचना लगते ही बहरोड़ सीटी पुलिस मय जाप्ता मौके पर पहुंची और घायलों को बहरोड़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बहरोड़ सीटी थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि देर शाम को पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के 8 लोग घायल हो गए. 4 की हालत गंभीर होने पर जयपुर रैफर किया गया है. एक युवक के चार फैक्चर हुए हैं. दोनों पक्षों ने अभी तक मामला दर्ज नहीं कराया गया है. दोनों पक्षों में आमने-सामने की लड़ाई हुई है. जुलाई 2007 में दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था. वहीं मामले में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.
पढ़ें: खैरथल में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग घायल
एक पक्ष के घायल युवक गौरव ने बताया कि वो गांव से बहरोड़ आ रहा था. तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने उसकी बाइक पर डंडे से वार किया, तो उसने कहा कि इस तरह मत करो, लेकिन तभी पीछे से उसकी पीठ पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. कुल्हाड़ी उसकी पीठ में घुस गई. दूसरे घायल पक्ष के लोगों का कहना है कि बाहर के लोगों को बुलाकर परिवार पर हमला किया गया. जिसमें परिवार की महिलाएं और बुजुर्ग घायल हो गए. देर रात तक पुलिस थाने में किसी भी पक्ष ने मामला दर्ज नहीं कराया.