ETV Bharat / state

Alwar suicide case: ट्रेन के आगे कूदे देवर-भाभी, युवक की मौत...महिला घायल

author img

By

Published : Jul 29, 2022, 7:51 PM IST

अलवर में ट्रेन के आगे कूद कर देवर-भाभी ने जान देने का प्रयास किया. जिसमें देवर (Man and Woman attempts suicide in alwar) की मौत हो गई, वहीं भाभी घायल हो गई. महिला का इलाज जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Alwar suicide case
अलवर में ट्रेन के आगे कूदे देवर भाभी

अलवर. अलवर के मालाखेड़ा में दौसा निवासी देवर-भाभी ने मालगाड़ी के आगे कूद कर (Man and Woman attempts suicide in alwar) आत्महत्या का प्रयास किया. इसमें देवर की मौत हो गई. जबकि भाभी गंभीर रूप से घायल है. मालगाड़ी का गार्ड महिला को अपने साथ लेकर अलवर आया और मामले की सूचना अलवर स्टेशन पर पुलिस को दी गई. जिसपर महिला को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

मालाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि शुक्रवार दोपहर एक युवक और महिला ट्रेन के सामने कूद गए. जिसमें दौसा निवासी युवक की मौत हो गई, जबकि महिला घायल हुई है. महिला का अलवर के राजीव गांधी हॉस्पिटल में इलाज जारी है. जांच पड़ताल में सामने आया कि युवक महिला का देवर था. पुलिस ने बताया कि महिला युवक को उसका पति बता रही थी और उसके के बारे में पूछ रही थी. दोनों ने मालाखेड़ा में मालगाड़ी ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. अभी तक आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल सका है. शुरुआती जांच पड़ताल में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है.

पढ़ें. Alwar Suicide Case: युवक-युवती ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान

पुलिस ने बताया कि महिला की 14 साल पहले युवक के बड़े भाई से शादी हुई थी और उसके 3 बच्चे हैं. महिला का पति मजदूरी करता है और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. दोपहर को महिला अपने देवर के साथ चक्की पर गेहूं डालने गई थी. उसके बाद वापस घर नहीं लौटी. कई घंटों तक जब दोनों वापस नहीं लौटे तब महिला के पति ने उसकी तलाश की. लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. पुलिस ने यवक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है. जबकि महिला का इलाज चल रहा है. मामले में परिजनों की तरफ से अभी तक पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है.

अलवर. अलवर के मालाखेड़ा में दौसा निवासी देवर-भाभी ने मालगाड़ी के आगे कूद कर (Man and Woman attempts suicide in alwar) आत्महत्या का प्रयास किया. इसमें देवर की मौत हो गई. जबकि भाभी गंभीर रूप से घायल है. मालगाड़ी का गार्ड महिला को अपने साथ लेकर अलवर आया और मामले की सूचना अलवर स्टेशन पर पुलिस को दी गई. जिसपर महिला को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

मालाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि शुक्रवार दोपहर एक युवक और महिला ट्रेन के सामने कूद गए. जिसमें दौसा निवासी युवक की मौत हो गई, जबकि महिला घायल हुई है. महिला का अलवर के राजीव गांधी हॉस्पिटल में इलाज जारी है. जांच पड़ताल में सामने आया कि युवक महिला का देवर था. पुलिस ने बताया कि महिला युवक को उसका पति बता रही थी और उसके के बारे में पूछ रही थी. दोनों ने मालाखेड़ा में मालगाड़ी ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. अभी तक आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल सका है. शुरुआती जांच पड़ताल में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है.

पढ़ें. Alwar Suicide Case: युवक-युवती ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान

पुलिस ने बताया कि महिला की 14 साल पहले युवक के बड़े भाई से शादी हुई थी और उसके 3 बच्चे हैं. महिला का पति मजदूरी करता है और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. दोपहर को महिला अपने देवर के साथ चक्की पर गेहूं डालने गई थी. उसके बाद वापस घर नहीं लौटी. कई घंटों तक जब दोनों वापस नहीं लौटे तब महिला के पति ने उसकी तलाश की. लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. पुलिस ने यवक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है. जबकि महिला का इलाज चल रहा है. मामले में परिजनों की तरफ से अभी तक पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.