रामगढ़ (अलवर). कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार की ओर से लॉकडाउन की पालना कराने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. इसके बावजूद रामगढ़ में इसी तरह की सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट रही है और पुलिस प्रशासन लॉकडाउन की पालना कराने में फेल होती दिखाई दे रही है.
सोमवार सुबह साढ़े पांच बजे कस्बे के आढ़तियों, ग्रामीण क्षेत्रों से आकर सब्जी की खेती करने वाले किसानों की सब्जी की बोली लगाते रहे. कस्बे में दोपहिया वाहनों की हवा निकालने और वाहनों को जब्त करने वाली पुलिस कस्बे में चल रही इस गतिविधि को पिछले 20 दिन में भी रोक नहीं पाए.
पढ़ें- श्रीगंगानगर: पायलट प्रोजेक्ट के तहत सोशल डिस्टेंसिंग के साथ फसल खरीद शुरू
गौरतलब है कि रामगढ़ क्षेत्र के आधा दर्जन मस्जिद और मदरसों में मरकज से आए जमातियों की उपस्थिति दर्ज कर उन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया था. साथ ही क्षेत्र में भारी संख्या में ट्रक ड्राइवर और बाहरी राज्यों एवं हॉटस्पॉट रहे भीलवाड़ा जिले से भी लोगों के अपने घरों में वापसी की सूचना प्रशासन के पास है. बावजूद इसके पुलिस इनकी गतिविधियों पर अंकुश नहीं लगा पाई. ऐसी स्थिति में एक ही स्थान पर जमा होने वाली ये भीड़ बड़े खतरे को आमंत्रित करती दिखाई दे रही है.