भिवाड़ी (अलवर). जिले को पूरी तरह से वायरस के प्रकोप से बचाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. शहर को भयमुक्त बनाए रखने की हर संभव कोशिश की जा रही है. वहीं लोगों को अपने घर में सुरक्षित रहने की हिदायत दी जा रही है.
कोरोना वायरस को लेकर 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. ये आदेश जिला पुलिस की ओर से जारी किए गए हैं. लॉकडाउन में हरियाणा की तरफ से आने वाले सभी मुख्य मार्गों को बैरिकेडिंग कर दिया गया है.
पढ़ें: राजस्थान लॉकडाउन: अलवर के रामगढ़ कस्बे में धारा-144 के तहत भीड़ रोकने में नाकाम रहा प्रशासन
इसे लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ.अमनदीप कपूर ने बताया कि बहरोड़, नीमराना सहित भिवाड़ी के तीन तरफ से लगने वाले हरियाणा के क्षेत्रों को पूरी तरह से लॉकडाउन किया गया है. अत्यधिक आवश्यक होने पर ही बाहर से आने वाले लोगों को भिवाड़ी में प्रवेश दिया जा रहा है. जिनमें चिकित्सा सेवाएं मुख्य रूप से सुचारू रहेंगी.
वहीं खाने पीने की वस्तुओं के लिए कुछ दुकानों को खोलने का समय दिया गया है. सब्जी मंडी को समय-समय पर खोले जाने की प्रक्रिया को लेकर मंडी एसोसिएशन के साथ बैठक कर व्यवस्थित की जा रही है.