अलवर. निकाय चुनाव की हलचल अलवर में दिनों-दिन तेज हो रही है. नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब चुनावी मैदान की तस्वीर साफ हो चुकी है. अलवर नगर परिषद क्षेत्र में कुल 65 वार्ड हैं. जिसके लिए 367 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाएंगे. अलवर क्षेत्र में 446 प्रत्याशियों ने 503 नामांकन पत्र दाखिल किए थे.
नामांकन की जांच में 61 नामांकन पत्र खारिज किए गए तो वहीं 55 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया है. इसी तरह से भिवाड़ी की बात करें तो भिवाड़ी में 212 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हुए हैं. भिवाड़ी में कुल 60 वार्ड हैं. शुक्रवार को भिवाड़ी क्षेत्र में 77 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया तो वहीं नामांकन की जांच में 34 नामांकन पत्र खारिज किए गए थे.
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र के विधायकों से मिलने पहुंचे सीएम गहलोत, शनिवार को मलिकार्जुन खड़गे भी आएंगे जयपुर
इसी तरह से थानागाजी नगरपालिका क्षेत्र की बात करें तो थानागाजी में कुल 25 वार्ड हैं. इनमें 123 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हुए हैं. शुक्रवार को 8 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया तो इससे पूर्व नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल में चुनाव अधिकारियों के द्वारा 21 नामांकन पत्र खारिज किए गए.
थानागाजी में 149 प्रत्याशियों ने 160 नामांकन पत्र दाखिल किए थे. नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद अब चुनावी तस्वीर साफ हो चुकी है. लगातार चुनावी गणित बदल रहा है व चुनाव को लेकर सरगर्मियां भी तेज होने लगी है. प्रत्याशियों ने घर-घर जाकर चुनाव प्रचार की प्रक्रिया शुरू कर दी है.