अलवर. नर्सिंग स्टाफ को नाइट सुपरवाइजर ने जब मना किया. तो उनके साथ मारपीट की. जिला अस्पताल में शराब पार्टी की खबर उच्च अधिकारियों को मिली तो हड़कम्प मच गया. इसके बाद प्रमुख चिकित्सा अधिकारी मौके पर पहुंचे. तुरंत मामले की जांच पड़ताल के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. टीबी अस्पताल के पास आइसोलेशन वार्ड में कुछ सीनियर नर्सिंग कर्मी नियमों को धत्ता बता शराब पी रहे थे.
जानकारी के मुताबिक नाइट सुपरवाइजर सुदेश चौधरी जब मौके पर पहुंचे. तो हैरान रह गए. नर्सिंग स्टाफ को रोकने का प्रयास किया. लेकिन नर्सिंग स्टाफ पर फर्क नहीं पड़ा. उल्टा नाइट सुपरवाइजर के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट शुरू कर दी. इस पर नाइट सुपरवाइजर ने मामले की सूचना अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील चौहान को दी. सुनील चौहान मौके पर पहुंचे तो नर्सिंग कर्मी हेमपाल जादौन, पुष्पराज और जितेंद्र शर्मा शराब पार्टी करते हुए मिले.
मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू की है. तो वहीं अस्पताल प्रशासन की तरफ से मामले की जांच के लिए 3 सदस्य कमेटी का गठन किया गया है. इसमें डॉक्टर अशोक महावर, डॉक्टर योगेश उपाध्याय और महिला अस्पताल अधीक्षक सुशीला वर्मा शामिल हैं. कमेटी 3 दिन में अपनी रिपोर्ट देगी. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इस संबंध में नाइट सुपरवाइजर और अन्य लोगों ने भी लिखित शिकायत प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को दी है. पुलिस ने भी मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू की है. इससे पहले भी अस्पताल में कई बार नाइट पार्टी करने के मामले सामने आ चुके हैं. इस घटना ने एक बार फिर से अस्पताल की व्यवस्थाओं पर सवाल उठा दिया है. सामान्य अस्पताल में अलवर के अलावा आसपास के जिलों के मरीजों का भी भार रहता है. इस तरह की घटना नई अस्पताल की व्यवस्थाओं पर सवाल उठा दिए हैं. आए दिन महिलाओं के साथ छेड़छाड़ सहित कई मामले सामने आते रहे हैं.