ETV Bharat / state

अलवर: आकाशीय बिजली गिरने से घर की छत में छेद, शार्ट सर्किट से जले बिजली उपरकण - Lightning falls in Alwar

अलवर जिले के मुण्डावर स्थित सिरोडकलां गांव में बारिश के आकाशिय बिजली गिरने से मकान के छत में छेद हो गया. साथ ही घर का सारा बिजली उपकरण भी जल गया. हालांकि मकान दूसरे कमरे में रह रहें परिवार के किसी सदस्य को कोई चोट नहीं आई.

अलवर में आकाशीय बिजली गिरी, Lightning falls in Alwar
आकाशीय बिजली गिरने से छत में हुआ छेद
author img

By

Published : May 3, 2020, 7:15 PM IST

मुण्डावर (अलवर). जिले के मुण्डावर उपखंड स्थित गांव सिरोडकलां में एक मकान में आकाशीय बिजली गिरने से कमरे की छत में छेद हो गया. वहीं छत की पट्टियों में दरारें आ गई. आकाशीय बिजली गिरने से घर की बिजली की वायरिंग, उपकरण और लाइट फिटिंग जल गई.

अलवर में आकाशीय बिजली गिरी, Lightning falls in Alwar
आकाशीय बिजली गिरने से छत में हुआ छेद

घटना की सूचना पर मौके पर सरपंच जगबीर चौधरी और पटवारी दीपेंद्र पहुंचे. उन्होंने बताया कि क्षेत्र के सिरोडकलां निवासी पन्नीराम जाट के मकान पर रविवार करीब दोपहर 3:30 बजे आकाशीय बिजली गिरी, जिससे मकान की छत में छेद हो गया. छत के पटाव (पट्टियां) में दरारें आ गई. साथ ही शार्ट सर्किट होने से पूरे घर की बिजली गुल हो गई और विद्युत उपकरण जल गए. जिससे पन्नीराम को लगभग एक लाख रुपए का नुकसान हो गया.

अलवर में आकाशीय बिजली गिरी, Lightning falls in Alwar
घर की वायरिंग जली

ये पढ़ें: अलवर के सागर जलाशय में कूदकर व्यक्ति ने दी जान, शिनाख्ती के प्रयास जारी

गनीमत रही कि घटना के समय पन्नीराम और उसका पूरा परिवार बरसात के कारण दूसरे कमरे में चले गए थे, जिससे कोई जख्मी नहीं हुआ है. रविवार तेज गर्जना के साथ अचानक हुई हल्की बारिश हुई. कस्बे और आसपास के गांवों में बारिश होने से खेतों में पड़ी और खलियानों में रखी फसलों के भीग गई. जिससे किसानों को भी नुकसान हुआ.

मुण्डावर (अलवर). जिले के मुण्डावर उपखंड स्थित गांव सिरोडकलां में एक मकान में आकाशीय बिजली गिरने से कमरे की छत में छेद हो गया. वहीं छत की पट्टियों में दरारें आ गई. आकाशीय बिजली गिरने से घर की बिजली की वायरिंग, उपकरण और लाइट फिटिंग जल गई.

अलवर में आकाशीय बिजली गिरी, Lightning falls in Alwar
आकाशीय बिजली गिरने से छत में हुआ छेद

घटना की सूचना पर मौके पर सरपंच जगबीर चौधरी और पटवारी दीपेंद्र पहुंचे. उन्होंने बताया कि क्षेत्र के सिरोडकलां निवासी पन्नीराम जाट के मकान पर रविवार करीब दोपहर 3:30 बजे आकाशीय बिजली गिरी, जिससे मकान की छत में छेद हो गया. छत के पटाव (पट्टियां) में दरारें आ गई. साथ ही शार्ट सर्किट होने से पूरे घर की बिजली गुल हो गई और विद्युत उपकरण जल गए. जिससे पन्नीराम को लगभग एक लाख रुपए का नुकसान हो गया.

अलवर में आकाशीय बिजली गिरी, Lightning falls in Alwar
घर की वायरिंग जली

ये पढ़ें: अलवर के सागर जलाशय में कूदकर व्यक्ति ने दी जान, शिनाख्ती के प्रयास जारी

गनीमत रही कि घटना के समय पन्नीराम और उसका पूरा परिवार बरसात के कारण दूसरे कमरे में चले गए थे, जिससे कोई जख्मी नहीं हुआ है. रविवार तेज गर्जना के साथ अचानक हुई हल्की बारिश हुई. कस्बे और आसपास के गांवों में बारिश होने से खेतों में पड़ी और खलियानों में रखी फसलों के भीग गई. जिससे किसानों को भी नुकसान हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.