अलवर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार सुबह सागर जलाशय में एक व्यक्ति ने कूदकर आत्महत्या कर ली. इस मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने कोतवाली थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को जलाशय से बाहर निकाला और एंबुलेंस की सहायता से सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
वही सागर जलाशय के पास घूम रहे स्थानीय लोगों ने व्यक्ति को बचाने का प्रयास किया और जलाशय में रस्सी डालकर उसे बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन व्यक्ति ने रस्सी नहीं पकड़ी, जिससे वह जलाशय में डूब गया. प्रत्यदर्शी लादिया मोहल्ला निवासी दुर्गेश पारीक ने बताया कि एक व्यक्ति सागर के समीप बैठा हुआ था और अचानक उसने अपनी चप्पल खोल कर सागर जलाशय में छलांग लगा दी. इसके बाद उसे बचाने का प्रयास किया गया और उसे बाहर निकाला गया, तब तक उसमें कुछ सांस चल रही थी, लेकिन जब तक पुलिस पहुंची, उससे पहले ही व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. वहीं पुलिस शव की शिनाख्त के प्रयास कर रही है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में लॉकडाउन 3.0 के लिए गाइडलाइन जारी, विस्तार से पढ़ें- कहां सख्ती और कहां राहत
थानाधिकारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि सागर जलाशय में एक व्यक्ति डूब गया. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जलाशय से बाहर निकाल कर हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है और व्यक्ति के हाथ पर नरेश लिखा हुआ है. उन्होंने बताया कि मृतक हरे रंग की टी-शर्ट और काली पैंट पहनी हुई है. मृतक की उम्र करीब 45 वर्ष के आसपास है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. शव की शिनाख्ती के प्रयास किए जा रहे हैं.