अलवर. यात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए रेलवे की तरफ से समय-समय पर कई तरह के बदलाव किए जाते रहे हैं. इसी के तहत इलाहाबाद-जयपुर-इलाहाबाद सुपरफास्ट ट्रेन में रेलवे की तरफ से एलएचबी कोच लगाने का फैसला लिया गया है. इस फैसले से इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को सफर करने में खासी सुविधा मिलेगी.
ए श्रेणी के अलवर जंक्शन से प्रतिदिन 80 से अधिक ट्रेनें गुजरती हैं. विभिन्न रूटों की ट्रेनों में अलवर जंक्शन से करीब 13 से 14 हजार यात्री सफर करते हैं. अलवर रूट की सभी ट्रेनों में यात्री भार खासा रहता है. इस वजह से उत्तर पश्चिम रेलवे का अलवर पर खास ध्यान रहता है. जयपुर के बाद उत्तर पश्चिम रेलवे को सबसे अधिक आय अलवर जंक्शन से होती है. यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए लगातार रेलवे की तरफ से कार्य किए जाते हैं.
यह भी पढ़ें : हैदराबाद एनकाउंटर मामले पर बोले सीएम गहलोत, कहा- वहां की पुलिस और सरकार करेगी स्थिति को साफ
इसी के तहत रेलवे ने इलाहाबाद-जयपुर-इलाहाबाद सुपरफास्ट ट्रेन में एलएचबी कोच लगाने का फैसला लिया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 12403/12404 इलाहाबाद-जयपुर-इलाहाबाद सुपरफास्ट ट्रेन में इलाहाबाद से 9 दिसंबर से और जयपुर में 10 सितंबर से एलएचबी कोच लगाए जाएंगे.
इसमें 1 फर्स्ट एसी, 2 सेकंड एसी, 4 थर्ड एसी, 8 द्वितीय श्रेणी के डिब्बे और 3 साधारण वेदो पावर कार सहित कुल 20 डिब्बे होंगे. थर्ड एसी श्रेणी के प्रत्येक एलएचबी कोच में 72 बर्थ होंगी. जबकि द्वितीय शयनयान श्रेणी के प्रत्येक एलएचबी कोच में 80 बर्थ होगी. रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि एलएचबी कोच आरामदायक रहते हैं.
सफर करने के दौरान यात्रियों को इन कोचों में बेहतर सुविधाएं मिलती हैं. इन कोच में यात्रियों को झटके नहीं लगते और बायो टॉयलेट की सुविधा भी होती है. इसके साथ ही सीटें भी आरामदायक रहती हैं और मोबाइल-लैपटॉप के चार्जर जैसी अन्य तमाम सुविधाएं रहती हैं.