बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ थाने में शातिर बदमाशों के द्वारा फायरिंग कर हार्डकोर क्रिमिनल को भगा ले जाने के घटनाक्रम के बाद राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा बहरोड थाने पहुंचे. जहां पर किरोड़ी लाल ने पुलिस को पूरी तरह से नाकारा बताते हुए सरकार को भी घेरा.
सांसद ने कहा कि जिस तरह से बदमाशों ने थाने पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और जवाब में किसी भी पुलिसकर्मी ने फायरिंग नहीं की यह वारदात पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा करती है. वहीं किरोड़ी लाल ने राजधानी के खोनागोरियां थाना इलाके में गुरुवार को हुई हत्या के बाद थाने के बाहर हुए बवाल को लेकर भी पुलिस पर कटाक्ष किया.
पढ़ें- नागौर-बीकानेर हाइवे पर पलटी कार, हादसे में नागौर विधायक घायल
उन्होंने कहा कि जो पीड़ित अपनी शिकायत लेकर थाने आते हैं उन पर तो पुलिस लाठियां बरसाती है और जब बदमाश थाने में आते हैं तो खुद ही छुप जाती है. किरोड़ीलाल ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है और इसके लिए सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है. घटनाओं से सबक लेते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफा दे देना चाहिए.