बानसूर (अलवर). भवन एवं संनिर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी अलवर और नीमराणा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के महासचिव केजी कौशिक की अभिशंसा पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और श्रम मंत्री टीकाराम जूली का आभार व्यक्त किया. बानसूर और हरसोरा थाने को वापस अलवर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जोड़ने पर श्रमिक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष केजी कौशिक ने बताया कि 4 जनवरी को पत्र लिखा गया जो कि श्रम मंत्री टीकाराम जूली को दिया गया.
वहीं पत्र मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को 13 जनवरी को दिया गया. तुरंत मुख्यमंत्री ने कार्रवाई करते हुए यह पत्र गृह मंत्रालय के प्रमुख सचिव को भेजा और गृह मंत्रालय के प्रमुख सचिव ने बानसूर थाना तथा हरसोरा थाना को अलवर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वापस में जोड़कर बहुत बड़ा काम किया है. अलवर जिले के बानसूर और हरसौरा थाने दोनों को वापस अब अलवर पुलिस अधीक्षक के अधीन होगें. पहले इन दोनों थानों को भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक के अधीन किया गया था, लेकिन आमजन की सुविधा को देखते हुए नीमराना औधोगिक एशोसिएशन महासचिव ने श्रम मंत्री टीकाराम जूली को बानसूर के लोगों की समस्या के बारे मे अवगत कराया.
यह भी पढ़ें- बीकानेर: घर में बने कुंड में महिला समेत दो बच्चे गिरे, बच्चों की मौत
उन्होंने बताया कि बानसूर की भिवाड़ी से दूरी लगभग 150 किमी है, जिससे बानसूर विधानसभा के लोगों को भिवाड़ी जाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है, जिसको लेकर श्रम मंत्री टीकाराम जूली के नेतृत्व में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा गया ओर बानसूर और हरसौरा थाने को गृह विभाग ने आदेश जारी कर बानसूर और हरसौरा थानों को वापस अलवर पुलिस अधीक्षक के अधीन किया गया है.
साथ ही मुख्यमंत्री के बजट घोषणा के अनुसार अलवर पुलिस अधीक्षक से बानसूर में नया थाना सर्किल के लिए प्रस्ताव मांगा है. जल्द ही बानसूर में एक नया पुलिस सर्किल थाना बनेगा. इसको लेकर कृष्ण गोपाल कोशिक ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया है. वहीं नीमराना औधोगिक एशोसिएशन के महासचिव कृष्ण गोपाल कोशिक ने बताया कि जल्द ही अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय भिवाड़ी से हटाकर अलवर किया जाएगा.