ETV Bharat / state

कठूमर प्रशासन ने स्कूल की जमीन को कराया अतिक्रमण से मुक्त, 2 दशक से था जमीन पर कब्जा - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

अलवर जिले के कठूमर कस्बे में राजकीय माध्यमिक विद्यालय कांकरोली की 2 दशकों से अतिक्रमित पड़ी भूमि को कठूमर प्रशासन की टीम ने मुक्त कराया. इस दौरान अतिक्रमियों ने विवाद पैदा किया, लेकिन अधिकारियों ने समझा बुझा कर उन्हें मौके से हटा दिया.

encroachment in Kathumar, encroachment in alwar
कठूमर प्रशासन ने स्कूल की जमीन को कराया अतिक्रमण से मुक्त
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 10:39 PM IST

अलवर. जिले के कठूमर कस्बे में राजकीय माध्यमिक विद्यालय कांकरोली की 2 दशकों से अतिक्रमित पड़ी जमीन को पुलिस व प्रशासन द्वारा की भारी मौजूदगी में गुरुवार को अतिक्रमियों से मुक्त करा लिया गया. इस दौरान एकाध अतिकर्मियों द्वारा द्वारा विवाद पैदा किया गया, लेकिन अधिकारियों द्वारा उसे समझा बुझाकर मौके से हटा दिया गया.

कठूमर प्रशासन ने स्कूल की जमीन को कराया अतिक्रमण से मुक्त

उल्लेखनीय है कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली की 2.11 हेक्टर भूमि यानि 8 बीघा जमीन पर 15 से 20 लोगों ने पिछले कई वर्षों से कब्जा कर रखा था और फसल बो कर आमदनी कर रहे थे. स्कूल प्रशासन द्वारा इसकी शिकायत जिला कलेक्टर को प्रशासन को की गई. जिस पर एसबीआई एसडीएम के निर्देशन पर गुरुवार को पुलिस उपाधीक्षक राजेश शर्मा तहसीलदार गिरधर सिंह मीणा कठूमर थाने के सीआई कमल सिंह सहित खेरली व लक्ष्मणगढ़ का पुलिस जाप्ता और अलवर से रिजर्व पुलिस बल मौके पर पहुंचा.

पढ़ें- बजरी माफियाओं ने फायरिंग कर पुलिस पर ट्रैक्टर चढ़ाने का किया प्रयास, 1 गिरफ्तार

इस जगह को अतिक्रमण से मुक्त कराने की कार्रवाई शुरू कर दी. किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए महिला कांस्टेबल भी मौजूद थी. करीब 5 घंटे चली कार्रवाई के दौरान अतिक्रमित जगह का सीमांकन एवं पत्थर गढ़ी की गई. इस मौके पर कानूनगो ओम प्रकाश सैनी, हल्का पटवारी महेंद्र शर्मा, स्कूल के प्रधानाचार्य आदि मौके पर मौजूद थे.

श्यामाप्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन को लेकर कलेक्टर ने रानीवाड़ा में ली समीक्षा बैठक

श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजना द्वितीय की समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में शुक्रवार को पंचायत समिति रानीवाड़ा में आयोजित की गई. जिसमें कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने संबंधित विभागों को तय समय सीमा में कार्यों को पूर्ण करने व अनुमोदित डीपीआर में शेष रहे कार्यों की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृतियों के लिए एस्टीमेंट व तकनीकी स्वीकृतियां 15 दिवस में जारी करते हुए अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करवाने तथा अधिकारियों को कार्यों की गुणवत्ता की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए.

उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन फेस द्वितीय के तहत आजोदर ग्राम पंचायत एवं विवेकानन्द मॉडल स्कूल रानीवाड़ा में बास्केटबॉल मैदान, सेवाडिया से जालेराकलां तक बीटी रोड निर्माण एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में ब्लॉक इण्टरलॉकिंग का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

अलवर. जिले के कठूमर कस्बे में राजकीय माध्यमिक विद्यालय कांकरोली की 2 दशकों से अतिक्रमित पड़ी जमीन को पुलिस व प्रशासन द्वारा की भारी मौजूदगी में गुरुवार को अतिक्रमियों से मुक्त करा लिया गया. इस दौरान एकाध अतिकर्मियों द्वारा द्वारा विवाद पैदा किया गया, लेकिन अधिकारियों द्वारा उसे समझा बुझाकर मौके से हटा दिया गया.

कठूमर प्रशासन ने स्कूल की जमीन को कराया अतिक्रमण से मुक्त

उल्लेखनीय है कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली की 2.11 हेक्टर भूमि यानि 8 बीघा जमीन पर 15 से 20 लोगों ने पिछले कई वर्षों से कब्जा कर रखा था और फसल बो कर आमदनी कर रहे थे. स्कूल प्रशासन द्वारा इसकी शिकायत जिला कलेक्टर को प्रशासन को की गई. जिस पर एसबीआई एसडीएम के निर्देशन पर गुरुवार को पुलिस उपाधीक्षक राजेश शर्मा तहसीलदार गिरधर सिंह मीणा कठूमर थाने के सीआई कमल सिंह सहित खेरली व लक्ष्मणगढ़ का पुलिस जाप्ता और अलवर से रिजर्व पुलिस बल मौके पर पहुंचा.

पढ़ें- बजरी माफियाओं ने फायरिंग कर पुलिस पर ट्रैक्टर चढ़ाने का किया प्रयास, 1 गिरफ्तार

इस जगह को अतिक्रमण से मुक्त कराने की कार्रवाई शुरू कर दी. किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए महिला कांस्टेबल भी मौजूद थी. करीब 5 घंटे चली कार्रवाई के दौरान अतिक्रमित जगह का सीमांकन एवं पत्थर गढ़ी की गई. इस मौके पर कानूनगो ओम प्रकाश सैनी, हल्का पटवारी महेंद्र शर्मा, स्कूल के प्रधानाचार्य आदि मौके पर मौजूद थे.

श्यामाप्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन को लेकर कलेक्टर ने रानीवाड़ा में ली समीक्षा बैठक

श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजना द्वितीय की समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में शुक्रवार को पंचायत समिति रानीवाड़ा में आयोजित की गई. जिसमें कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने संबंधित विभागों को तय समय सीमा में कार्यों को पूर्ण करने व अनुमोदित डीपीआर में शेष रहे कार्यों की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृतियों के लिए एस्टीमेंट व तकनीकी स्वीकृतियां 15 दिवस में जारी करते हुए अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करवाने तथा अधिकारियों को कार्यों की गुणवत्ता की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए.

उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन फेस द्वितीय के तहत आजोदर ग्राम पंचायत एवं विवेकानन्द मॉडल स्कूल रानीवाड़ा में बास्केटबॉल मैदान, सेवाडिया से जालेराकलां तक बीटी रोड निर्माण एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में ब्लॉक इण्टरलॉकिंग का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.