अलवर. शहर में बुधवार से शिव महाशिवपुराण कथा शुरू होगी. इसे लेकर मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गई. इसमें 5100 महिलाएं कलश लेकर यात्रा में शामिल हुई. कलश यात्रा में हाथी, घोड़े, ऊंट बैंड, बाजे झांकियां नजर आई. जगह-जगह कलश यात्रा का स्वागत हुआ. शिव महापुराण की कथा सुनने के लिए एनसीआर के विभिन्न शहरों से बड़ी संख्या में लोग अलवर पहुंच रहे हैं.
संत भारतीय सामाजिक सेवा संस्थान की तरफ से जेल का चौराहा के पास विजयनगर मैदान में शिव महापुराण कथा होगी. इसमें कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा कथा करेंगे. अजमेर के बाद अलवर में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा होगी. प्रदीप मिश्रा के सोशल मीडिया पर फैंस फॉलोइंग ज्यादा है. मंगलवार को निकली कलश यात्रा में दो नंदी, एक हाथी, दो ऊंट, 21 घोड़े, बैंड, डीजे, 33 झांकियां, 13 साल से कम उम्र की 21 लड़कियां, विंटेज गाड़ी, साधु-संत व 5100 महिलाएं नजर आईं. बुधवार से पंडित प्रदीप मिश्रा कथा सुनाएंगे.
पढ़ें: झालावाड़ में आस्था का उमड़ा जन सैलाब, 51 हजार श्रद्धालुओं की कलश यात्रा
संत भारतीय सामाजिक सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रमोद विजय ने कहा अलवर के अलावा राजस्थान के विभिन्न शहरों व एनसीआर के शहरों से भी लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. गुड़गांव, गाजियाबाद, मेरठ, हाथरस, नोएडा, दिल्ली, बुलंदशहर, बागपत, मथुरा, आगरा सहित आसपास के शहरों से भी बड़ी संख्या में लोग कथा सुनने के लिए अलवर पहुंच रहे हैं. अलवर के सभी होटल फुल हो चुके हैं. कथा स्थल पर अस्थाई शौचालय भी तैयार कराए गए हैं. जिससे लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो. इसके अलावा भोजन सहित अन्य व्यवस्थाएं भी संचालन समिति की तरफ से की गई है.