राजगढ़ (अलवर). जिले के राजगढ़ में श्री श्याम सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित द्वितीय श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का विशाल श्याम जागरण के मौके पर कलश और ध्वजा यात्रा निकाली गई. उसके बाद जागरण स्थल तक पहुंचने के बाद सभी श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया
समिति के संयोजक संजय खंडेलवाल ने बताया कि श्री श्याम सेवा समिति की ओर से रात्रि 8 बजे कस्बे के नवीन बस स्टैंड पर श्याम जागरण का आयोजन होगा. जागरण से पूर्व सुबह गणेश पोल स्थित गणेश मंदिर से गणेश जी की पूजा अर्चना कर कलश यात्रा और ध्वजा रैली निकाली गई.
पढ़ें- नागौर सभापति उप चुनाव : भाजपा खेमे से जमकर क्रॉस वोटिंग, पार्टी प्रत्याशी को मिले सिर्फ 4 वोट
इस दौरान पूरा कस्बा भक्तिमयी हो गया. श्याम के जयकारों से भक्तों ने कस्बे को गुंजायमान कर दिया. कलश और ध्वजा यात्रा का कस्बे में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. महिलाएं सिर पर कलश रखकर श्याम जी के भजन गाते हुए चल रही थी. यह कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए जागरण स्थल बस स्टैंड पर पहुंचकर संपन्न हुई.