बहरोड़ (अलवर). जिले में बहरोड़ उपखंड के गंडाला गांव में बिजली फाल्ट से आग लगने से आस-पास रखी लगभग 40 काश्तकारों की तीन हजार मन कड़बी जलकर राख हो गई. सूचना पर बहरोड़ व नीमराना रीको से पहुंची दमकलों ने आग पर काबू पाया.
सरपंच प्रतिनिधि जोगेन्द्र सिंह ने बताया कि गंडाला के बेराली स्थान पर लगभग 40 काश्तकारों ने एक ही जगह पर कड़बी लगा रखी थी. जिसमें बिजली फाल्ट से आग लग गई. जिसके बाद हवा तेज होने के चलते ग्रामीणों के अथक प्रयासों के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया गया.
इसकी सूचना पर बहरोड़ व नीमराना रीको से पहुंची दमकलों ने आग पर काबू पाया. सरपंच प्रतिनिधि ने पीड़ित काश्तकारों की रिपोर्ट बनाकर हेड कांस्टेबल को दी. रीको फायर ब्रिगेड सहायक अधिकारी मेघराज यादव ने बताया कि कंट्रोल से सूचना मिलने पर तुरंत प्रभाव से बहरोड़ और नीमराना से फायर ब्रिगेड रवाना कर दी गई है. वहीं आग लगने से कोई जानहानी नहीं हुई है.
पढ़ें: गुर्जरों के बीच पड़ गई फूट! बैंसला आंदोलन पर आमादा और बयाना के 80 गांव सरकार से वार्ता को तैयार
नीमराना पुलिस हेड कांस्टेबल मुनेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने ग्रामीणों के बताए अनुसार लगभग तीन हजार मन कड़बी जलना बताया. सरंपच प्रतिनिधि जोगेन्द्र सिंह ने बताया कि इस स्थान पर लगभग 40 काश्तकारों की कड़बी लगी हुई थी. जिसमें बिजली फाल्ट होने से आग लग गई. नीमराना पुलिस हेड कांस्टेबल मुनेश कुमार ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया.