अलवर. भिवाड़ी में शनिवार शाम को दो अलग-अलग जगहों पर आग लगने से अफरातफरी मच गई. मटिला क्रेसर के ओएस कबाड़ी गोदाम में आग लगने ले लाखों का नुकसान हो गया. वहीं सेंट गोबेन कम्पनी के पास पशु चारे में भी आग लगी है. दोनों जगहों पर आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
मटिला क्रेसर के पास में कबाड़ी के गोदाम में आज शाम को भीषण आग लग गई. इससे इलाके में अफरातफरी मच गई. लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पर कुछ ही देर में बुझाने के लिए मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंचीं. छह दमकल गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से काफी सामान जलकर नष्ट हो गया. वहीं दूसरी ओर सेंट गोबेन कंपनी के पास पशु चारे में भी आग लग गई जिसे दमकल कर्मियों ने बुझाया.
यह भी पढ़ें: जयपुर पुलिस ने ऑपरेशन 'आग' के तहत 24 घंटों में 8 बदमाशों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार
भिवाड़ी के फूल बाग थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि कचरा संग्रहण केंद्र के पास करीब दो-तीन बीघा क्षेत्र में फैले कबाड़ के गोदाम में आग लग गई है. कबाड़ के गोदाम आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं. मौके पर पांच दमकल की गाड़ियां लगी हुई है. आग किस कारण से लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.
जूता फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
धौलपुर शहर के निहालगंज थाना इलाके में एक जूता फैक्ट्री में आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हादसे में लाखों का सामान जलकर राख हो गया. गनीमत रही की हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. जूता फैक्ट्री रिहायशी इलाके में स्थित है.