बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ से सटे हरियाणा बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के चलते यातायात का दबाव बढ़ने के कारण बहरोड़ से हरियाणा बॉर्डर तक 10 से 15 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया. जिसके कारण वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि हाइवे और लगातार जाम की वजह से रूट को डायवर्ट करने के बावजूद पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है. वहीं, जाम खुलवाने को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बावजूद जाम खुलवाया नहीं जा सका है. इसके अलावा हरियाणा बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों ने दिल्ली-जयपुर हाइवे की दोनों लेन पर कब्जा कर रखा है.
इसलिए दिल्ली से जयपुर आने वाली सर्विस लेन से वाहनों को निकाला जा रहा है. साथ ही गर्मी की वजह से जाम में फंसे वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है. इसी दौरान किसान आंदोलन के चलते रूट डायवर्ट को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से अलवर-मुंडावर की ओर वाहनों को निकाला जा रहा था, लेकिन कोटपूतली, शाहपुरा से वाहनों का रूट डायवर्ट नहीं होने के कारण बहरोड़ में वाहनों का दबाव बढ़ गया है. जिसके चलते जयपुर से दिल्ली जा रहे वाहनों की ओर से रॉंग साइड से बड़े वाहनों के निकालने का कारण करीब 10 से 15 किलोमीटर जाम लग गया.
अलवर: जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने पत्नी के साथ लगवाया कोरोना का टीका
जिले में जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया और उनकी पत्नी संतोष देवी ने राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में पेंशनर वार्ड में बने कोविड टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर वैक्सीनेशन करवाया. इस दौरान सीएमएचओ डॉ. ओमप्रकाश मीणा, वरिष्ठ डॉ. अशोक महावर सहित, नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहा.