अलवर. जिले में अन्य जिलों की तुलना में कम बारिश दर्ज की गई हैं. उदयपुर बाड़मेर सहित कई अन्य जिलों में लगातार बारिश हो रही हैं. जबकि अलवर में कई दिनों से लगातार धूप पड़ रही हैं. सिंचाई विभाग के आंकड़ों के हिसाब से अलवर जिले में अब तक 34.72 एमएम बारिश दर्ज की गई हैं. जबकि अलवर में औसत बारिश 158 एमएम हैं. अलवर के मुख्य बांध अब भी खाली पड़े हुए हैं.
सिलीसेढ़ बांध में 21 फुट 1 इंच पानी आ चुका हैं. जबकि इसकी भराव क्षमता 28 फुट 9 इंच हैं. इस तरह से जयसमंद बांध पूरी तरह से सूख चुका हैं. जबकि इसकी भराव क्षमता 23 फुट 1 इंच हैं. कुछ दिन पहले जयसमंद में खासा पानी आया था. लेकिन बारिश नहीं होने के कारण बांध फिर से सूख चुका हैं.
पढ़ेंः अलवरः बानसूर कृषि उपज मंडी के व्यापारियों ने की हड़ताल, केंद्र सरकार की नीति से नाराज
इसी तरह से मानसरोवर बांध में 17 फुट 3 इंच पानी आ चुका हैं. जबकि इसकी भराव क्षमता 21 फुट 6 इंच हैं. बता दे कि अलवर जिले में कुल 147 बांध हैं. जिनमें से 22 बांध सिंचाई विभाग के पास जबकि अन्य जिला परिषद के पास हैं. अन्य जिलों में बारिश होने से वहां के ज्यादातर बांध भर चुके हैं. लेकिन अलवर में बारिश अन्य जिलों की तुलना में कम दर्ज की गई हैं.