ETV Bharat / state

बर्डोद टोल प्लाजा के पास कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग, दोनों घायल जयपुर रेफर

बहरोड़ क्षेत्र के बर्डोद टोल प्लाजा के पास शनिवार रात बदमाशों ने कार सवार 3 लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर फरार हो गए. फायरिंग में दो लोगों को गोली लगी. जिनको डॉक्टरों ने जयपुर रेफर कर दिया है.

बर्डोद टोल प्लाजा के पास फायरिंग
बर्डोद टोल प्लाजा के पास फायरिंग
author img

By

Published : Jul 9, 2023, 6:49 AM IST

Updated : Jul 9, 2023, 2:11 PM IST

बर्डोद टोल प्लाजा के पास कार पर अंधाधुंध फायरिंग

बहरोड़. बहरोड़ क्षेत्र के बर्डोद टोल प्लाजा के पास शनिवार रात को कैंपर गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने स्विफ्ट गाड़ी में सवार 3 लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर गाड़ी में तोड़फोड़ कर फरार हो गए. फायरिंग में दो लोगों को गोली लगी, जिनको डॉक्टरों ने जयपुर रेफर कर दिया है. पूरा मामला शनिवार रात 1:30 बजे का है. जहां पर बहरोड़ के बाटखानी गांव से तीन लोग श्याम बाबा के दर्शन के लिए अपने घर से निकले थे, लेकिन जैसे ही बर्डोद पहुंचे तो उनके पीछे कैंपर गाड़ी में सवार बदमाशों ने उनका पीछा शुरू किया.

बदमाशों नें गाड़ी को रोकने की कोशिश की लेकिन स्विफ्ट गाड़ी में बैठे चालक ने गाड़ी नहीं रोकी. उन्होंने देखा कि बदमाश उन पर हमला करना चाहते हैं. उसके बाद उन्होंने अपने बचाव के लिए टोल प्लाजा के पास अपने परिचित के घर के आगे गाड़ी खड़ी कर दी. उसी दौरान गाड़ी में सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिसमें गाड़ी में बैठे महेंद्र व देवेंद्र कुमार को गोली लगी है. फायरिंग की सूचना मिलते ही बहरोड़ पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की सहायता से दोनों घायलों को बहरोड के जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जयपुर रेफर कर दिया.

घटना के वक्त गाड़ी में सवार नरेंद्र ने बताया कि और रात 1:00 बजे के करीब अपने गांव बाटखानी से खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए निकले थे. जैसे ही बर्डोद गांव के पास पहुंचे तभी पीछे से एक कैंपर गाड़ी में सवार बदमाशों ने उनका पीछा किया. बदमाशों की मंशा भांपते हुए स्विफ्ट गाड़ी के चालक ने गाड़ी को भगाया लेकिन स्पीड लिमिट होने के कारण वह अपनी गाड़ी ज्यादा तेज भगा नहीं पाया. बर्डोद टोल क्रॉस करते ही उसने अपने परिचित के घर के सामने गाड़ी खड़ी कर अपने बचाव के लिए भागने लगे. तभी पीछा कर रहे बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इसके साथ ही स्विफ्ट गाड़ी में तोड़फोड़ कर मौके से फरार हो गए. इससे पहले शनिवार दोपहर को भी बदमाशों ने घायलों के घर पर भी फायरिंग करने की बात सामने आई है. पुलिस ने पूरे इलाके में नाकेबंदी कर दी है.

पढ़ें Jaipur Firing Case : लेनदेन का विवाद, गैंगस्टर से मिलकर किया प्रॉपर्टी कारोबारी पर हमला...4 गिरफ्तार

घायलों ने बताया कि उन पर हमला करने वाले उनके गांव के ही रहने वाले हैं, जिनको वे जानते हैं. जिला अस्पताल के डॉक्टर आदर्श अग्रवाल ने बताया की रात्रि को बहरोड के जिला अस्पताल में दो लोगों को भर्ती कराया गया. जिनमें एक युवक के पैर व दूसरे युवक के कमर में गोली लगी है. जिन्हें जयपुर रैफर कर दिया गया है. पुलिस अधिकारियों से जब फायरिंग मामले में पूछा गया तो कहा की मामले की जांच कर रहे हैं. पूरा मामला क्या है ये तो जांच के बाद ही आपको बताया जाएगा.

बर्डोद टोल प्लाजा के पास कार पर अंधाधुंध फायरिंग

बहरोड़. बहरोड़ क्षेत्र के बर्डोद टोल प्लाजा के पास शनिवार रात को कैंपर गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने स्विफ्ट गाड़ी में सवार 3 लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर गाड़ी में तोड़फोड़ कर फरार हो गए. फायरिंग में दो लोगों को गोली लगी, जिनको डॉक्टरों ने जयपुर रेफर कर दिया है. पूरा मामला शनिवार रात 1:30 बजे का है. जहां पर बहरोड़ के बाटखानी गांव से तीन लोग श्याम बाबा के दर्शन के लिए अपने घर से निकले थे, लेकिन जैसे ही बर्डोद पहुंचे तो उनके पीछे कैंपर गाड़ी में सवार बदमाशों ने उनका पीछा शुरू किया.

बदमाशों नें गाड़ी को रोकने की कोशिश की लेकिन स्विफ्ट गाड़ी में बैठे चालक ने गाड़ी नहीं रोकी. उन्होंने देखा कि बदमाश उन पर हमला करना चाहते हैं. उसके बाद उन्होंने अपने बचाव के लिए टोल प्लाजा के पास अपने परिचित के घर के आगे गाड़ी खड़ी कर दी. उसी दौरान गाड़ी में सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिसमें गाड़ी में बैठे महेंद्र व देवेंद्र कुमार को गोली लगी है. फायरिंग की सूचना मिलते ही बहरोड़ पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की सहायता से दोनों घायलों को बहरोड के जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जयपुर रेफर कर दिया.

घटना के वक्त गाड़ी में सवार नरेंद्र ने बताया कि और रात 1:00 बजे के करीब अपने गांव बाटखानी से खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए निकले थे. जैसे ही बर्डोद गांव के पास पहुंचे तभी पीछे से एक कैंपर गाड़ी में सवार बदमाशों ने उनका पीछा किया. बदमाशों की मंशा भांपते हुए स्विफ्ट गाड़ी के चालक ने गाड़ी को भगाया लेकिन स्पीड लिमिट होने के कारण वह अपनी गाड़ी ज्यादा तेज भगा नहीं पाया. बर्डोद टोल क्रॉस करते ही उसने अपने परिचित के घर के सामने गाड़ी खड़ी कर अपने बचाव के लिए भागने लगे. तभी पीछा कर रहे बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इसके साथ ही स्विफ्ट गाड़ी में तोड़फोड़ कर मौके से फरार हो गए. इससे पहले शनिवार दोपहर को भी बदमाशों ने घायलों के घर पर भी फायरिंग करने की बात सामने आई है. पुलिस ने पूरे इलाके में नाकेबंदी कर दी है.

पढ़ें Jaipur Firing Case : लेनदेन का विवाद, गैंगस्टर से मिलकर किया प्रॉपर्टी कारोबारी पर हमला...4 गिरफ्तार

घायलों ने बताया कि उन पर हमला करने वाले उनके गांव के ही रहने वाले हैं, जिनको वे जानते हैं. जिला अस्पताल के डॉक्टर आदर्श अग्रवाल ने बताया की रात्रि को बहरोड के जिला अस्पताल में दो लोगों को भर्ती कराया गया. जिनमें एक युवक के पैर व दूसरे युवक के कमर में गोली लगी है. जिन्हें जयपुर रैफर कर दिया गया है. पुलिस अधिकारियों से जब फायरिंग मामले में पूछा गया तो कहा की मामले की जांच कर रहे हैं. पूरा मामला क्या है ये तो जांच के बाद ही आपको बताया जाएगा.

Last Updated : Jul 9, 2023, 2:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.