बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ उपखंड के तसिंग गांव में एक सप्ताह पहले मिली अधजली लाश के मामले में अलवर पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख अनिल बहरोड़ के तसिंग गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने घटना स्थल का जायजा लेकर पूरा घटनाक्रम जाना.
गौरतलब है कि बीते 17 जुलाई को तसिंग गांव के पहाड़ी की तलहटी में एक शव मिला था जो पूरी तरह से जला नहीं था. शव को वहां रखे ईंधन में रखकर जलाया गया था. इसकी सूचना सुबह ग्रामीणों ने बहरोड़ पुलिस को दी थी. मौके पर बहरोड़ थाना प्रभारी सुगन सिंह पहुंचे. वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तसिंग गांव में हुई पूरी घटना के बारे में जानकारी ली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से प्रथम दृष्टया हत्या कर शव को जलाया गया है.
एसपी ने बताया कि उन्होंने हरियाणा-दिल्ली पुलिस को मामले में सहयोग के लिए कहा है. वे जल्द से जल्द मामले का खुलासा करेंगे. साथ ही हरियाणा-दिल्ली सीमा से लगता है क्षेत्र है. वहां की पुलिस से गुमशुदगी के आधार पर पहचान की जाएगी. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. इस दौरान नीमराणा एएसपी तेजपाल सिंह, बहरोड़ थाना प्रभारी सुगन सिंह मौके पर मौजूद रहे. बता दें कि बहरोड़, नीमराणा और शाहजहांपुर क्षेत्र हरियाणा से लगता है. यहां अपराधी हत्याकर शव को लेकर आए और उसको जलाकर चले गए.