ETV Bharat / state

अलवर : पहाड़ी में अधजली लाश मिलने के मामले में एसपी ने घटनास्थल का लिया जायजा

author img

By

Published : Jul 23, 2019, 9:32 PM IST

अलवर के तसिंग गांव में कुछ दिनों पहले एक अधजली लाश मिली थी. इस मामले में मंगलवार को अलवर एसपी परिस देशमुख अनिल बहरोड़ पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का जायजा लेकर पूरा घटनाक्रम जाना.

अधजली लाश मिलने के मामले में एसपी ने घटनास्थल का लिया जायजा

बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ उपखंड के तसिंग गांव में एक सप्ताह पहले मिली अधजली लाश के मामले में अलवर पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख अनिल बहरोड़ के तसिंग गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने घटना स्थल का जायजा लेकर पूरा घटनाक्रम जाना.

अधजली लाश मिलने के मामले में एसपी ने घटनास्थल का लिया जायजा

गौरतलब है कि बीते 17 जुलाई को तसिंग गांव के पहाड़ी की तलहटी में एक शव मिला था जो पूरी तरह से जला नहीं था. शव को वहां रखे ईंधन में रखकर जलाया गया था. इसकी सूचना सुबह ग्रामीणों ने बहरोड़ पुलिस को दी थी. मौके पर बहरोड़ थाना प्रभारी सुगन सिंह पहुंचे. वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तसिंग गांव में हुई पूरी घटना के बारे में जानकारी ली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से प्रथम दृष्टया हत्या कर शव को जलाया गया है.

एसपी ने बताया कि उन्होंने हरियाणा-दिल्ली पुलिस को मामले में सहयोग के लिए कहा है. वे जल्द से जल्द मामले का खुलासा करेंगे. साथ ही हरियाणा-दिल्ली सीमा से लगता है क्षेत्र है. वहां की पुलिस से गुमशुदगी के आधार पर पहचान की जाएगी. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. इस दौरान नीमराणा एएसपी तेजपाल सिंह, बहरोड़ थाना प्रभारी सुगन सिंह मौके पर मौजूद रहे. बता दें कि बहरोड़, नीमराणा और शाहजहांपुर क्षेत्र हरियाणा से लगता है. यहां अपराधी हत्याकर शव को लेकर आए और उसको जलाकर चले गए.

बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ उपखंड के तसिंग गांव में एक सप्ताह पहले मिली अधजली लाश के मामले में अलवर पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख अनिल बहरोड़ के तसिंग गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने घटना स्थल का जायजा लेकर पूरा घटनाक्रम जाना.

अधजली लाश मिलने के मामले में एसपी ने घटनास्थल का लिया जायजा

गौरतलब है कि बीते 17 जुलाई को तसिंग गांव के पहाड़ी की तलहटी में एक शव मिला था जो पूरी तरह से जला नहीं था. शव को वहां रखे ईंधन में रखकर जलाया गया था. इसकी सूचना सुबह ग्रामीणों ने बहरोड़ पुलिस को दी थी. मौके पर बहरोड़ थाना प्रभारी सुगन सिंह पहुंचे. वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तसिंग गांव में हुई पूरी घटना के बारे में जानकारी ली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से प्रथम दृष्टया हत्या कर शव को जलाया गया है.

एसपी ने बताया कि उन्होंने हरियाणा-दिल्ली पुलिस को मामले में सहयोग के लिए कहा है. वे जल्द से जल्द मामले का खुलासा करेंगे. साथ ही हरियाणा-दिल्ली सीमा से लगता है क्षेत्र है. वहां की पुलिस से गुमशुदगी के आधार पर पहचान की जाएगी. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. इस दौरान नीमराणा एएसपी तेजपाल सिंह, बहरोड़ थाना प्रभारी सुगन सिंह मौके पर मौजूद रहे. बता दें कि बहरोड़, नीमराणा और शाहजहांपुर क्षेत्र हरियाणा से लगता है. यहां अपराधी हत्याकर शव को लेकर आए और उसको जलाकर चले गए.

Intro:बहरोड उपखंड के तसिंग गांव में 1 सप्ताह पहले मिली अधजली लाश के मामले में आज अलवर पुलिस अधीक्षक परिदेशमुख अनिल बहरोड के तसिंग गांव पहुंचे । और घटना स्थल का जायजा लेकर पूरा घटनाक्रम जाना । आपको बता दे कि 17 जुलाई को तसिंग गांव की पहाड़ी की तलहटी में ईंधन में रात को युवक का शव रखकर जला दिया था ।Body:बहरोड़ -एंकर-बहरोड उपखंड के तसिंग गांव में 1 सप्ताह पहले मिली अधजली लाश के मामले में आज अलवर पुलिस अधीक्षक परिदेशमुख अनिल बहरोड के तसिंग गांव पहुंचे । और घटना स्थल का जायजा लेकर पूरा घटनाक्रम जाना । आपको बता दे कि 17 जुलाई को तसिंग गांव की पहाड़ी की तलहटी में ईंधन में रात को युवक का शव रखकर जला दिया था । जिसकी सूचना सुबह ग्रामीणों ने बहरोड पुलिस को दी थी । मौके पर बहरोड थाना प्रभारी सुगन सिंह पहुंचे थे । अलवर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 17 जुलाई को बहरोड़ के तसिंग गांव की पहाड़ी में मिली अधजली लाश वाले स्थान पर आकर देखा और पूरे मामले की जानकारी ली है पोस्टमार्टम रिपोर्ट से प्रथमद्रष्टया हत्या कर शव को जलाया गया है । और हमने हरियाणा दिल्ली पुलिस को मामले में सहयोग के लिए कहा है । हम जल्द से जल्द मामले का खुलासा करेंगे । साथ ही हरियाणा दिल्ली सीमा से लगता है क्षेत्र है और वहां की पुलिस से गुमसुदगी के आधार पर पहचान की जाएगी। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है । इस दौरान नीमराणा asp तेजपाल सिंह , बहरोड थाना प्रभारी सुगन सिंह मौके पर मोजूद रहे । गोरतलब रहे कि बहरोड नीमराणा शाहजहाँपुर क्षेत्र हरियाणा से लगता है । जहां पर अपराधी वहां हत्या कर शव को यहाँ लेकर आये और शव को जलाकर चले गए । byte_paritesh deshmukh anil _ s p alwarConclusion:बहरोड उपखंड के तसिंग गांव में 1 सप्ताह पहले मिली अधजली लाश के मामले में आज अलवर पुलिस अधीक्षक परिदेशमुख अनिल बहरोड के तसिंग गांव पहुंचे । और घटना स्थल का जायजा लेकर पूरा घटनाक्रम जाना । आपको बता दे कि 17 जुलाई को तसिंग गांव की पहाड़ी की तलहटी में ईंधन में रात को युवक का शव रखकर जला दिया था । कहा जल्द पुलिस करेगी खुलासा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.