ETV Bharat / state

अलवर: भिवाड़ी में पुलिस की कार्रवाई, सब्जी की आड़ में गौतस्कर गिरफ्तार, गौमांश बेचता आरोपी भी पकड़ा - chopanaki thana area news

अलवर के भिवाड़ी स्थित चोपनकी थाना पुलिस ने गौ तस्करी और गौमांस बेचने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक लाख रुपए भी बरामद किए.

alwar news  bhiwani news  chopanaki thana area news  cow smuggling case
चोपानकी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
author img

By

Published : May 4, 2020, 11:46 AM IST

Updated : May 24, 2020, 10:59 PM IST

भिवाड़ी (अलवर). भिवाड़ी में एक व्यक्ति को गाय का मांस बेचने और एक व्यक्ति को गौ तस्करी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों युवक लॉकडाउन के दौरान हरियाणा सीमा पर जारी नाकेबंदी में पकड़े गए.

इनमें से एक युवक रज्जाक उर्फ रज्जू हरियाणा से गोमांस तस्करी करने और जिले के मेवात क्षेत्र में घर-घर बेचने के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. यह व्यक्ति हरियाणा के बूचड़ खानों से 80 रुपये किलो के हिसाब से मांस खरीदता है और जिले के मेवात इलाके में सप्लाई करता है. आरोपी से पुलिस ने एक बाइक के अलावा करीब दस किलो गौमांस भी बरामद किया है. साथ ही पकड़े गये आरोपी से तलाशी में एक लाख रुपये नकद भी मिले हैं, जिसके बारे में यह कोई संतोष प्रद जवाब नहीं दे सका. पुलिस ने राशि जब्त कर ली है.

alwar news  bhiwani news  chopanaki thana area news  cow smuggling case
पुलिस की बड़ी कार्रवाई

पढ़ेंः अलवर के बानसूर में अंधड़-तूफान से दो की मौत, महिला जख्मी

वहीं चोपानकी थाना पुलिस ने दूसरी कार्रवाई में एक व्यक्ति आसिफ को पिकअप में एक गाय की तस्करी कर हरियाणा ले जाते गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर गाय को मुक्त करवा लिया है और पिकअप जब्त कर ली है. पुलिस ने पिकअप की तलाशी में एक जरिकेन में भारी 20 लीटर हथकड़ कच्ची शराब भी बरामद की. आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वो गायों को तिजारा क्षेत्र से खरीद कर लाया था और नूहं मेवात के बूचड़ खाने में बेचता था. बता दें कि आरोपी रज्जाक खुशखेड़ा और आसिफ तिजारा थाना इलाके का रहने वाला है.

भिवाड़ी (अलवर). भिवाड़ी में एक व्यक्ति को गाय का मांस बेचने और एक व्यक्ति को गौ तस्करी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों युवक लॉकडाउन के दौरान हरियाणा सीमा पर जारी नाकेबंदी में पकड़े गए.

इनमें से एक युवक रज्जाक उर्फ रज्जू हरियाणा से गोमांस तस्करी करने और जिले के मेवात क्षेत्र में घर-घर बेचने के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. यह व्यक्ति हरियाणा के बूचड़ खानों से 80 रुपये किलो के हिसाब से मांस खरीदता है और जिले के मेवात इलाके में सप्लाई करता है. आरोपी से पुलिस ने एक बाइक के अलावा करीब दस किलो गौमांस भी बरामद किया है. साथ ही पकड़े गये आरोपी से तलाशी में एक लाख रुपये नकद भी मिले हैं, जिसके बारे में यह कोई संतोष प्रद जवाब नहीं दे सका. पुलिस ने राशि जब्त कर ली है.

alwar news  bhiwani news  chopanaki thana area news  cow smuggling case
पुलिस की बड़ी कार्रवाई

पढ़ेंः अलवर के बानसूर में अंधड़-तूफान से दो की मौत, महिला जख्मी

वहीं चोपानकी थाना पुलिस ने दूसरी कार्रवाई में एक व्यक्ति आसिफ को पिकअप में एक गाय की तस्करी कर हरियाणा ले जाते गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर गाय को मुक्त करवा लिया है और पिकअप जब्त कर ली है. पुलिस ने पिकअप की तलाशी में एक जरिकेन में भारी 20 लीटर हथकड़ कच्ची शराब भी बरामद की. आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वो गायों को तिजारा क्षेत्र से खरीद कर लाया था और नूहं मेवात के बूचड़ खाने में बेचता था. बता दें कि आरोपी रज्जाक खुशखेड़ा और आसिफ तिजारा थाना इलाके का रहने वाला है.

Last Updated : May 24, 2020, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.