राजगढ़ (अलवर). राजगढ़-बांदीकुई मार्ग के बीच सुरेर वनखंड की पहाड़ी पर अवैध रूप से खनन कर पत्थर परिवहन कर ले जाते हुए दो चालक को फॉरेस्ट एक्ट में पकड़ कर टैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर लिया गया है.
राजगढ़ वन विभाग के वनपाल सोनू कुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि सुरेर गांव की पहाड़ी पर अवैध खनन किया जा रहा है और टैक्टर-ट्रॉलियों में पत्थर भरकर बसवा ले जाए जा रहे है. इस पर क्षेत्रीय वनाधिकारी दीपक मीना के निर्देशन में सदर वनपाल किशनलाल शर्मा, वनपाल सोनू कुमार शर्मा, सतीश सिंह, वनकर्मी मनोहरलाल पांडे, भागचंद सैनी, गजानंद शर्मा, भवानीशंकर शर्मा, चौदहवीं बटालियन खनन विभाग के एचसी बजरंगलाल मय पार्टी के सुरेर वनखंड पहुंचे.
यहां सुरेर की पहाड़ी पर अवैध खनन कर दो टैक्टर-ट्रॉलियों में पत्थर भरकर बसवा ले जाते हुए जब्त कर चालक कैलाश और मुंशीराम मीना को फॉरेस्ट एक्ट में गिरफ्तार कर लिया. वनपाल ने बताया कि पत्थरों से भरी टैक्टर-ट्रॉली लाते समय महिलाओं ने सुरेर गांव में मार्ग को अवरुद्ध कर दिया. इस पर आरएसी की महिला कार्मिकों ने समझाइश कर रास्ता खुलवाया. उसके बाद टैक्टर-ट्रॉलियों को लाकर क्षेत्रीय वनाधिकारी कार्यालय परिसर में खड़ा करवा दिया.
पढ़ें- CMHO ने किया राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
इस दौरान शर्मा ने बताया कि वन विभाग की ओर से पिछले कई महीनों से अवैध खनन को रोकने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत ही 3 दिन पूर्व भी तीन ट्रैक्टर ट्रॉली और एक जेसीबी को जब्त किया गया था. वन विभाग की कार्रवाई को देखते हुए अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है.