अलवर. थाने में फायरिंग के मामले में शुक्रवार को आईजी जयपुर रेंज एस सेंगाथिर बहरोड़ पहुंचे और घटना का जायजा लिया. वहीं उन्होंने बताया कि यह गंभीर घटना है और पुलिस को चुनौती दी गई है इसलिए पुलिस इसका जवाब देगी.
बता दें कि बदमाशों से दो गाड़िया आई20 और स्कार्पियो बरामद की है. आरोपी विक्रम उर्फ पपला से रात को नकदी भी बरामद की गई है. वहीं उन्होनें यह भी बताया कि एके 47 जैसे हथियारों के इस्तेमाल की सम्भावना है, उसकी जांच की जा रही है.
पढ़ें- मोदी सरकार के 100 दिन: कृषि क्षेत्र में कैसा रहा प्रदर्शन और क्या हैं उम्मीदें ?
वहीं मुण्डावर क्षेत्र में पुलिस की काम्बिंग जारी है. अलवर से भी एसपी देशमुख परिश ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए जाब्ता भेजा है. अलवर से एक एसएसपी, एक सीओ, 6 एसएचओ ओर 2 क्यूआरटी की टीम बहरोड़ भेजी गई है.