बहरोड़ (अलवर). कृषि कानूनों के विरोध में राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर पिछले 3 महीनों से किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन बुधवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में किसान और पुलिसवालों के बीज तू-तू मैं-मैं हो रही है. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
क्या है वीडियो के पीछे की कहानी
किसानों ने एक युवक पर चोरी के आरोप में पुलिस को सौंपा था. पुलिस उस मामले में जांच भी कर रही है. पूर्व विधायक पवन दुग्गल और इंस्पेक्टर सुन्नीलाल के बीच जमकर तकरार हुई. वीडियो में पूर्व विधायक पवन दुग्गल इंपेक्टर सुन्नीलाल को देख लेने की धमकी दे रहा है. पवन दुग्गल को वीडियो में पुलिस वालों से कह रहे हैं कि आपने मुझे समझ क्या रखा है. तकरार का यह वीडियो सोशल मीडिया का चर्चा का कारण बना हुआ है. शाहजहांपुर थाना प्रभारी सुनील जांगिड़ ने बताया कि किसानों ने एक युवक को मोबाइल चोरी के मामले में पुलिस को सौंपा था.
पढे़ं: सीएम बनना है तो करनी होगी वैल्यू आधारित राजनीति : गहलोत
जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि यहां किसानों में दो गुट बन गए हैं जो आपस में रोजाना एक-दूसरे पर आरोप लगाते नजर आते हैं. बता दें कि किसान नेता अमराराम और रामपाल जाट ने शाहजहांपुर बॉर्डर से दूरी बना ली है. पुलिस ने कहा कि वो पूरे मामले की जांच कर रही है.