अलवर. भाजपा स्टार प्रचारक और गृहमंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को अलवर आए. उन्होंने अलवर के शाहजहांपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
अलवर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बाबा बालक नाथ के समर्थन में अलवर आए राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कांग्रेस के लोग रट लगा रहे हैं कि वे आएंगे तो गरीबी दूर कर देंगे. पंडित जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के समय से कांग्रेस यह नारा दे रही है. राजीव गांधी और संजय गांधी ने भी गरीबी हटाने की बात कही थी. अब राहुल गांधी गरीबी हटाने की बात करते हैं. लेकिन हालातों में कोई बदलाव नहीं हुआ. कांग्रेस केवल झूठ बोलने का काम करती है.
उन्होंने कहा गरीबी भारत में अंगद के पैर की तरह गड़ाए हुई है. अमेरिका की एक कंपनी ने भारत में 2016 में सर्वे किया था. उस समय 12 करोड़ से अधिक लोग गरीबी से नीचे के स्तर पर थे. लेकिन जब उस कंपनी ने 2019 में सर्वे किया तो उसके आंकड़े चौंकाने वाले थे. दर्शन भारत में केवल 7 करोड़ लो गरीब आए, जो गरीब थे. सिंह ने कहा कि वो दिन दूर नहीं होगा जब देश में कोई गरीब नहीं मिलेगा.
राजनाथ सिंह ने कहा कांग्रेस चुनाव के समय लोगों की आंखों में धूल झोंककर समर्थन हासिल कर लेती है. झूठ बोलकर हासिल करने वाला समर्थन केवल चुनाव जीतने के लिए होता है. चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस के नेता सब कुछ भूल जाते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत का मतलब है गरीबी मुक्त भारत.