अलवर. राजस्थान में पहली वंदे भारत का उद्घाटन बुधवार को पीएम मोदी करेंगे. इसके साथ ही प्रदेश को एक और सेमी हाई स्पीड ट्रेन मिल जाएगी. प्रदेश में पहेल से भी 3 सेमी हाई स्पीड ट्रेनें दौड़ रही हैं. राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन, शताब्दी एक्सप्रेस व डबल डेकर सुपरफास्ट ट्रेन राजस्थान संचालित हैं. तीनों ट्रेन 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हैं, लेकिन इसके बाद भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन इन सभी ट्रेनों से पहले सफर पूरा करती है.
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव जयपुर, अलवर व गुड़गांव स्टेशन पर होगा. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अन्य ट्रेनों की तुलना में जल्दी रफ्तार पकड़ती है, इसलिए तय सफर करने में बाकि ट्रेनों से कम समय लेती है. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 55 सेकंड में 0 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है. इसके साथ ही इमरजेंसी ब्रेक लगाने पर 110 किलोमीटर की स्पीड से सीधे रुक भी सकती है, इसलिए भी ट्रेन के संचालन में कम समय लग रहा है. जबकि एक्सप्रेस ट्रेन, सुपरफास्ट ट्रेन, शताब्दी, डबल डेकर व राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन 1 से 3 मिनट के बाद धीरे-धीरे स्पीड पकड़ती हैं.
कैसे अलग है वंदे भारत ट्रेन : राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन, शताब्दी एक्सप्रेस, डबल डेकर ट्रेन से वंदे भारत पूरी तरह से अलग है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में आरामदायक 180 डिग्री पर घूमने वाली कुर्सी लगी हुई है. यात्रियों के लिए वाईफाई की सुविधा है. इसके अलावा सभी डिब्बों के गेट के खुलने व बंद होने का कंट्रोल ट्रेन के लोको पायलट के पास रहता है. यात्रियों के लिए मनोरंजन के लिए एलईडी टीवी व मूवी की व्यवस्था की गई है. ट्रेन में स्वादिष्ट व्यंजन भोजन का भी यात्री आनंद ले सकते हैं. साथ ही ट्रेन के डिब्बों में स्मोक डिवाइस भी लगे हैं. इसके अलावा बायो टॉयलेट सहित ट्रेन में सभी आधुनिक सुविधाएं हैं.
स्पीड का असर यात्रियों पर नहीं : रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि स्पीड में दौड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सीट पर रखे हुए गिलास का पानी हिलता तक नहीं है. साथ ही अंदर बैठे यात्रियों को बाहर की आवाज नहीं आती है. डिब्बों के हिलने की समस्या नहीं रहती है. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में बैठे यात्रियों को बाहर की आवाजें आती हैं. साथ ही ट्रेन के डिब्बे हिलने की भी परेशानी रहती है. जबकि डबल डेकर ट्रेन में सीट कंफर्टेबल नहीं है.