बहरोड़ (अलवर). उपखंड के तसिंग गांव में एक बावड़ी में अधजली लाश मिलने से हड़कंप मच गया. लाश मिलने की सूचना बहरोड़ पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया.
थाना प्रभारी जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि शुक्रवार को तसिंग गांव के शेरसिंह नाम के 50 साल के बुजुर्ग की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद रविवार शाम को ग्रामीणों से सूचना मिली कि तसिंग गांव के बीच बनी बावड़ी में एक लाश अधजली अवस्था में पड़ी है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर अधजली लाश को बाहर निकलवाकर, पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया.
पढ़ें: प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान...16 नवंबर को होगा मतदान
बता दें कि चार महीने पहले भी इसी तरह तसिंग गांव के पहाड़ी की तलहटी में अधजली लाश मिलने का मामल सामने आया था. मामले में लाश की आजतक शिनाख्त नहीं हो पाई है. सोचने वाली बात ये है कि हरियाणा से लगती राजस्थान की सीमा में ये अधजलीं लाशें किसकी है और कौन इन घटनाओं को अंजाम दे रहा है, ये पुलिस के लिए सरदर्दी बनी हुई है. देखने वाली बात ये होगी कि इस मामले में पुलिस के हाथ कोई सुराग लग पाता है या नहीं.