ETV Bharat / state

अलवर: बावड़ी में अधजली लाश मिलने से ग्रामीणों में मचा हड़कंप...जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Oct 26, 2019, 7:52 PM IST

बहरोड़ उपखंड के तसिंग गांव के एक बावड़ी में शनिवार को अधजली लाश मिलने का मामला सामने आया है. जिसके बाद इलाके में लोगों के बीच हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने लाश को देखते ही इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल की.

अलवर, half burned dead body

बहरोड़ (अलवर). उपखंड के तसिंग गांव में एक बावड़ी में अधजली लाश मिलने से हड़कंप मच गया. लाश मिलने की सूचना बहरोड़ पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया.

बावड़ी में मिली अधजली लाश से मचा हड़कंप

थाना प्रभारी जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि शुक्रवार को तसिंग गांव के शेरसिंह नाम के 50 साल के बुजुर्ग की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद रविवार शाम को ग्रामीणों से सूचना मिली कि तसिंग गांव के बीच बनी बावड़ी में एक लाश अधजली अवस्था में पड़ी है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर अधजली लाश को बाहर निकलवाकर, पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया.

पढ़ें: प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान...16 नवंबर को होगा मतदान

बता दें कि चार महीने पहले भी इसी तरह तसिंग गांव के पहाड़ी की तलहटी में अधजली लाश मिलने का मामल सामने आया था. मामले में लाश की आजतक शिनाख्त नहीं हो पाई है. सोचने वाली बात ये है कि हरियाणा से लगती राजस्थान की सीमा में ये अधजलीं लाशें किसकी है और कौन इन घटनाओं को अंजाम दे रहा है, ये पुलिस के लिए सरदर्दी बनी हुई है. देखने वाली बात ये होगी कि इस मामले में पुलिस के हाथ कोई सुराग लग पाता है या नहीं.

बहरोड़ (अलवर). उपखंड के तसिंग गांव में एक बावड़ी में अधजली लाश मिलने से हड़कंप मच गया. लाश मिलने की सूचना बहरोड़ पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया.

बावड़ी में मिली अधजली लाश से मचा हड़कंप

थाना प्रभारी जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि शुक्रवार को तसिंग गांव के शेरसिंह नाम के 50 साल के बुजुर्ग की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद रविवार शाम को ग्रामीणों से सूचना मिली कि तसिंग गांव के बीच बनी बावड़ी में एक लाश अधजली अवस्था में पड़ी है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर अधजली लाश को बाहर निकलवाकर, पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया.

पढ़ें: प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान...16 नवंबर को होगा मतदान

बता दें कि चार महीने पहले भी इसी तरह तसिंग गांव के पहाड़ी की तलहटी में अधजली लाश मिलने का मामल सामने आया था. मामले में लाश की आजतक शिनाख्त नहीं हो पाई है. सोचने वाली बात ये है कि हरियाणा से लगती राजस्थान की सीमा में ये अधजलीं लाशें किसकी है और कौन इन घटनाओं को अंजाम दे रहा है, ये पुलिस के लिए सरदर्दी बनी हुई है. देखने वाली बात ये होगी कि इस मामले में पुलिस के हाथ कोई सुराग लग पाता है या नहीं.

Intro:बहरोड उपखंड के तसिंग गांव में बावड़ी मेंआज अधजली लाश मिलने से हड़कंप मच गया । लाश मिलने की सूचना बहरोड़ पुलिस को दी गई । Body:बहरोड- एंकर- बहरोड उपखंड के तसिंग गांव में बावड़ी मेंआज अधजली लाश मिलने से हड़कंप मच गया । लाश मिलने की सूचना बहरोड़ पुलिस को दी गई । मोके पर मय जाप्ते पहुंचे थाना प्रभारी जितेंद्र सोलंकी मामले की जानकारी लेने में जुट गए । थाना प्रभारी जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि षुक्रवार को तसिंग गांव के शेरसिंह नाम के 50 साल के बुजुर्ग की गुमसुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने दर्ज कराई थी । लेकिन आज शाम को ग्रामीणों ने सूचना दी कि तसिंग गांव के बीच बनी बावड़ी में अधजली किसी की लाश पड़ी है । बावड़ी में अधजलीं लाश को बाहर निकलवा कर मिर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है । जिसकी fsl से जांच कराई जाएगी । जिसके बाद ही पता चला पायेगा की पूरा मामला क्या है । आपको बता दे कि चार महीने पहले भी तसिंग गांव के पहाड़ी की तलहटी में अधजली लाश मिली थी जिसकी आज तक शिनाख्त नही हो पाई है । सबसे बड़ा सवाल हरियाणा से लगती राजस्थान की सीमा में ये अधजलीं लाशें किसकी है और कौन इन घटनाओ को अंजाम दे रहा है । ये पुलिस के लिए सरदर्दी बनी हुई है । बाइट- जितेंद्र सोलंकी - थाना प्रभारी बहरोड़Conclusion:थाना प्रभारी जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि षुक्रवार को तसिंग गांव के शेरसिंह नाम के 50 साल के बुजुर्ग की गुमसुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने दर्ज कराई थी । लेकिन आज शाम को ग्रामीणों ने सूचना दी कि तसिंग गांव के बीच बनी बावड़ी में अधजली किसी की लाश पड़ी है । बावड़ी में अधजलीं लाश को बाहर निकलवा कर मिर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है । जिसकी fsl से जांच कराई जाएगी । जिसके बाद ही पता चला पायेगा की पूरा मामला क्या है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.