रामगढ़ (अलवर). जिले के रामगढ़ कस्बे में गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई गई. इस अवसर पर सिख समुदाय की ओर से भजन कीर्तन और लंगर का आयोजन किया गया जो कि शाम तक चलता रहा. जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया.
इसके साथ ही रामगढ़ कस्बे में गुरु नानक जयंती के 354वें प्रकाश उत्सव के अवसर पर सिंह सभा गुरुद्वारा में अखंड पाठ का आयोजन किया गया. अखंड पाठ के भोग के बाद रागी जत्था की ओर से शब्द कीर्तन किया गया.
इस दौरान कक्षा 10 और 12 में सर्वाधिक अंक लाने वाले सिक्ख समाज के बच्चों को प्रशस्ति पत्र, शील्ड और नगद राशि देते हुए पुरस्कृत किया गया. इसी के साथ IIT, MBBS, Air Force में सलेक्टेड बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसके बाद लंगर का आयोजन किया गया. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया गया.
पढ़ें: भारत निर्वाचन आयोग ने किया 'गरुड़ एप' विकसित, एक क्लिक में मिलेगी सारी जानकारी
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रधान हरपाल सिंह ने सभी होनहार बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना का आशिर्वाद दिया और बाहर से रागी जत्थों और समाज के भामाशाहों का आभार व्यक्त किया. इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव उपकार सिंह, कैशियर मान सिंह, परमजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे.