ETV Bharat / state

अलवरः बानसूर में टिड्डी दल ने किया बाजरे की फसलों को चौपट - News of Bansur subdivision

जिले के बानसूर उपखंड क्षेत्र के ज्ञानपुरा कराना और बिलाली इलाके में टिड्डा दल ने पूरी फसल नुकसान कर रहा है. तकरीबन क्षेत्र के 100 हेक्टेयर भूमि में लगे बाजरे की फसल को नुकसान कर चुका है. इसके सम्बन्धित रोकथाम के उपाय किसानों को बता दिए गए हैं. जिससे शीघ्र ही किसानों की फसलों को खराब होने से बचाया जा सकेगा.

Grasshopper team destroyed crops, Alwar news, अलवर खबर
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 10:27 PM IST

अलवर. जिले के बानसूर उपखंड क्षेत्र के ज्ञानपुरा कराना और बिलाली इलाके में टिड्डा दल ने पूरी फसल नुकसान कर रहा है. तकरीबन क्षेत्र के 100 हेक्टेयर भूमि में लगे बाजरे की फसल को नुकसान कर चुका है. लाखों की समूह में टिड्डी दल का एक समूह के रूप में फसलों में घुसकर फसलों के पत्तों को खाकर नष्ट कर दे रहा है. मजबूर किसानों ने इस मामले की जानकारी कृषि विभाग के अधिकारियों को दी.

टिड्डी दल ने बाजरे की फसलों को किया पूरी तरह से चौपट

इस दौरान विभाग के सहायक कृषि अधिकारी सुरेश कुमार, कृषि विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ मौके पर भ्रमण कर बताया कि इस कीट को ग्रॉसहापर या टिड्डी के नाम से भी जाना जाता हैं. इस टिड्डी कीट के नियंत्रण हेतु किसानों को सुझाव दिए गए है. साथ ही बताया गया कि इस कीट के रोकथाम के लिए 25 केजी प्रति हेक्टेयर क्युनालफास का प्रात:या सांयकाल मे छिड़काव कर नियंत्रित कर सकते हैं.

पढ़ें- पूर्व सीएम की सुविधाओं पर HC का फैसला...राठौड़ बोले- कांग्रेस ने ही शुरू की थी सुविधाओं में बढ़ोतरी

कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस कीट टिड्डी का प्रकोप ज्यादातर पहाड़ी तलेटी इलाकों में पाया जाता है. इसके रोकथाम के उपाय किसानों को बता दिए गए हैं. जो उच्च अधिकारियों से बात कर उन्हें अवगत करा दिया गया. जिससे शीघ्र ही किसानों की फसलों को खराब होने से बचाया जा सकेगा.

अलवर. जिले के बानसूर उपखंड क्षेत्र के ज्ञानपुरा कराना और बिलाली इलाके में टिड्डा दल ने पूरी फसल नुकसान कर रहा है. तकरीबन क्षेत्र के 100 हेक्टेयर भूमि में लगे बाजरे की फसल को नुकसान कर चुका है. लाखों की समूह में टिड्डी दल का एक समूह के रूप में फसलों में घुसकर फसलों के पत्तों को खाकर नष्ट कर दे रहा है. मजबूर किसानों ने इस मामले की जानकारी कृषि विभाग के अधिकारियों को दी.

टिड्डी दल ने बाजरे की फसलों को किया पूरी तरह से चौपट

इस दौरान विभाग के सहायक कृषि अधिकारी सुरेश कुमार, कृषि विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ मौके पर भ्रमण कर बताया कि इस कीट को ग्रॉसहापर या टिड्डी के नाम से भी जाना जाता हैं. इस टिड्डी कीट के नियंत्रण हेतु किसानों को सुझाव दिए गए है. साथ ही बताया गया कि इस कीट के रोकथाम के लिए 25 केजी प्रति हेक्टेयर क्युनालफास का प्रात:या सांयकाल मे छिड़काव कर नियंत्रित कर सकते हैं.

पढ़ें- पूर्व सीएम की सुविधाओं पर HC का फैसला...राठौड़ बोले- कांग्रेस ने ही शुरू की थी सुविधाओं में बढ़ोतरी

कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस कीट टिड्डी का प्रकोप ज्यादातर पहाड़ी तलेटी इलाकों में पाया जाता है. इसके रोकथाम के उपाय किसानों को बता दिए गए हैं. जो उच्च अधिकारियों से बात कर उन्हें अवगत करा दिया गया. जिससे शीघ्र ही किसानों की फसलों को खराब होने से बचाया जा सकेगा.

Intro:Body:अलवर के बानसूर
बानसूर उपखंड क्षेत्र के ज्ञानपुरा कराना एवं बिलाली में टिड्डी दल का प्रकोप। करीबन क्षेत्र में 100 हेक्टेयर भूमि में लगे बाजरे की फसल को कर चुका है नुकसान । लाखों की समूह में टिड्डी दल का एक समूह के रूप में फसलों में घुसकर फसलों के पत्तों को खाकर नष्ट कर दीया।मजबूर किसान इस कीट की कृषि विभाग के अधिकारियों को इस मामले की जानकारी दी। इस दौरान विभाग के सहायक कृषि अधिकारी सुरेश कुमार एवं कृषि विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों के साथ मौके पर भ्रमण कर ईस फड़के को ग्रॉसहापर व टिड्डी के नाम से भी जाना जाता हैं। इस टिड्डी कीट के नियंत्रण हेतु किसानों को सुझाव दिए गए।तथा बताया गया कि इस कीट की रोकथाम के लिए 25 केजी प्रति हेक्टेयर क्युनालफास का प्रात:या सांयकाल मे बुरकाव कर नियंत्रित कर सकते हैं। कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस कीट टिड्डी का प्रकोप ज्यादातर पहाड़ी तलेटी इलाकों में ज्यादा पाया जाता है इसके रोकथाम के उपाय किसानों को बता दिए गए हैं ।और हमने उच्च अधिकारियों से बात कर अवगत करा दिया गया। शीघ्र ही किसानों की फसलों को खराब होने से बचाया जा सकेगा ।
बाइट सुरेश यादव कृषि सहायक अधिकारी बानसूर
बाइट सुरेश ज्ञानपुरिया अध्यापकConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.