अलवर. जिले के बानसूर उपखंड क्षेत्र के ज्ञानपुरा कराना और बिलाली इलाके में टिड्डा दल ने पूरी फसल नुकसान कर रहा है. तकरीबन क्षेत्र के 100 हेक्टेयर भूमि में लगे बाजरे की फसल को नुकसान कर चुका है. लाखों की समूह में टिड्डी दल का एक समूह के रूप में फसलों में घुसकर फसलों के पत्तों को खाकर नष्ट कर दे रहा है. मजबूर किसानों ने इस मामले की जानकारी कृषि विभाग के अधिकारियों को दी.
इस दौरान विभाग के सहायक कृषि अधिकारी सुरेश कुमार, कृषि विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ मौके पर भ्रमण कर बताया कि इस कीट को ग्रॉसहापर या टिड्डी के नाम से भी जाना जाता हैं. इस टिड्डी कीट के नियंत्रण हेतु किसानों को सुझाव दिए गए है. साथ ही बताया गया कि इस कीट के रोकथाम के लिए 25 केजी प्रति हेक्टेयर क्युनालफास का प्रात:या सांयकाल मे छिड़काव कर नियंत्रित कर सकते हैं.
पढ़ें- पूर्व सीएम की सुविधाओं पर HC का फैसला...राठौड़ बोले- कांग्रेस ने ही शुरू की थी सुविधाओं में बढ़ोतरी
कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस कीट टिड्डी का प्रकोप ज्यादातर पहाड़ी तलेटी इलाकों में पाया जाता है. इसके रोकथाम के उपाय किसानों को बता दिए गए हैं. जो उच्च अधिकारियों से बात कर उन्हें अवगत करा दिया गया. जिससे शीघ्र ही किसानों की फसलों को खराब होने से बचाया जा सकेगा.