ETV Bharat / state

भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कसाना जमानत पर रिहा, भड़काऊ बयान देने पर किया था गिरफ्तार - राजेंद्र कसाना को गिरफ्तार किया

गोविंदगढ़ मॉब लिंचिंग के बाद भाजपा के धरने के दौरान दिए भड़काऊ बयान के बाद मंगलवार को अलवर के रामगढ़ पुलिस ने भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कसाना को गिरफ्तार किया. उन्हें रामगढ़ एसडीएम कोर्ट में पेश किया और करीब 5 घंटे के बाद जमानत पर छोड़ा गया है.

Rajendra kasana released
भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कसाना हिरासत से रिहा
author img

By

Published : Aug 23, 2022, 6:13 PM IST

Updated : Aug 23, 2022, 6:30 PM IST

अलवर. जिले में गोविंदगढ़ मॉब लिंचिंग का मामला बढ़ता जा रहा है. भड़काऊ भाषण और धमकी देने के आरोप में रामगढ़ थाना पुलिस ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कसाना को गिरफ्तार किया (Rajendra kasana arrested in Alwar). इसके करीब 5 घंटे उन्हें जमानत पर छोड़ा गया है.

जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कसाना की गिरफ्तार होने पर भाजपा का जिला आलाकमान रामगढ़ थाने पर पहुंचा. इसी दौरान अलवर शहर विधायक संजय शर्मा और पुलिस के बीच थानाधिकारी के चैंबर में घुसने को लेकर विवाद हो गया. विधायक के साथ युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष जलेसिंह भी मौजूद थे. भाजपा के कार्यकर्ता व विधायक इसी बात को लेकर थानाधिकारी के चैंबर में धरने पर बैठ गए. विधायक संजय शर्मा के समझाइश के बाद मामला शांत हुआ.

राजेंद्र कसाना हिरासत से रिहा

पुलिस ने भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कसाना को शांति भंग में रामगढ़ एसडीएम कोर्ट में पेश किया. पुलिस उपाधीक्षक कमल मीणा ने बताया कि राजेंद्र कसाना को मंगलवार को संबंधित उपखंड अधिकारी कार्यालय में पेश किया गया, जहां से ₹20,000 की जमानत (Rajendra Kasana released on Bail) मुचलके और 6 महीने के लिए पाबंद किया है.

पढ़ें. गोविंदगढ़ मॉब लिंचिंग पर आहूजा बोले, पांच तो अब तक हमने मारे, डोटासरा ने किया ट्वीट

रामगढ़ इलाके में बढ़ते अपराध को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से सोमवार को रामगढ़ में धरना प्रदर्शन (BJP Protest in Ramgarh) किया गया था. इसी दौरान मॉब लिंचिंग के मामले में विवादित बयान देने को लेकर भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा के खिलाफ दर्ज मुकदमे के तहत जांच अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक कमल मीणा के समक्ष बयान हुए थे. पुलिस ने आहूजा से करीब 3 घंटे तक पूछताछ की थी. धरना प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेता राजेंद्र कसाना ने अपने भाषण में कहा कि उन्हें दबाया जा रहा है और किसी भी स्थिति में ये सहन नहीं किया जाएगा. अगर हमारे नेता के खिलाफ कोई कार्रवाई की तो रामगढ़ इलाके में कोहराम मच जाएगा. पुलिस ने बयान के आधार पर उन्हें मंगलवार को गिरफ्तार किया था.

अलवर. जिले में गोविंदगढ़ मॉब लिंचिंग का मामला बढ़ता जा रहा है. भड़काऊ भाषण और धमकी देने के आरोप में रामगढ़ थाना पुलिस ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कसाना को गिरफ्तार किया (Rajendra kasana arrested in Alwar). इसके करीब 5 घंटे उन्हें जमानत पर छोड़ा गया है.

जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कसाना की गिरफ्तार होने पर भाजपा का जिला आलाकमान रामगढ़ थाने पर पहुंचा. इसी दौरान अलवर शहर विधायक संजय शर्मा और पुलिस के बीच थानाधिकारी के चैंबर में घुसने को लेकर विवाद हो गया. विधायक के साथ युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष जलेसिंह भी मौजूद थे. भाजपा के कार्यकर्ता व विधायक इसी बात को लेकर थानाधिकारी के चैंबर में धरने पर बैठ गए. विधायक संजय शर्मा के समझाइश के बाद मामला शांत हुआ.

राजेंद्र कसाना हिरासत से रिहा

पुलिस ने भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कसाना को शांति भंग में रामगढ़ एसडीएम कोर्ट में पेश किया. पुलिस उपाधीक्षक कमल मीणा ने बताया कि राजेंद्र कसाना को मंगलवार को संबंधित उपखंड अधिकारी कार्यालय में पेश किया गया, जहां से ₹20,000 की जमानत (Rajendra Kasana released on Bail) मुचलके और 6 महीने के लिए पाबंद किया है.

पढ़ें. गोविंदगढ़ मॉब लिंचिंग पर आहूजा बोले, पांच तो अब तक हमने मारे, डोटासरा ने किया ट्वीट

रामगढ़ इलाके में बढ़ते अपराध को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से सोमवार को रामगढ़ में धरना प्रदर्शन (BJP Protest in Ramgarh) किया गया था. इसी दौरान मॉब लिंचिंग के मामले में विवादित बयान देने को लेकर भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा के खिलाफ दर्ज मुकदमे के तहत जांच अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक कमल मीणा के समक्ष बयान हुए थे. पुलिस ने आहूजा से करीब 3 घंटे तक पूछताछ की थी. धरना प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेता राजेंद्र कसाना ने अपने भाषण में कहा कि उन्हें दबाया जा रहा है और किसी भी स्थिति में ये सहन नहीं किया जाएगा. अगर हमारे नेता के खिलाफ कोई कार्रवाई की तो रामगढ़ इलाके में कोहराम मच जाएगा. पुलिस ने बयान के आधार पर उन्हें मंगलवार को गिरफ्तार किया था.

Last Updated : Aug 23, 2022, 6:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.