अलवर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बच्ची के साथ मारपीट करने के बाद इलाज के दौरान जयपुर में मौत हो गई है. इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने 323 और 341धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतका के परिजनों ने चाचा-चाची और दादा पर मारपीट के आरोप लगाए हैं. वहीं कोतवाली थाना पुलिस का कहना है कि वीडियो में लड़की की पिटाई नहीं दिखाई दे रही है.
इसके अलावा बच्ची को परिजनों ने 12 सितंबर को राजकीय गीतानंद शिशु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर कर दिया. पुलिस का कहना है कि बच्ची के इलाज करने वाले डॉक्टर का कहना है कि बच्ची को निमोनिया, टीवी और फेफड़ों में पानी होने की समस्या पर इलाज किया गया है.
पढ़ें: मोदी 2.0 के 100 दिनों का रिपोर्ट कार्ड: भीलवाड़ा के लोगों ने जानिए क्या कहा
कार्यवाहक कोतवाल किशन लाल का कहना है कि इस मामले में बच्चे की पिटाई का मामला झूठा है. दोनों भाइयों के बीच झगड़ा हुआ था. इसकी शिकायत थाने पर आई थी. तब एक पक्ष को पाबंद कर दिया था. इसके बाद परिवादी एसपी से 9 सितंबर मिले थे. तब पुलिस ने राजेश और मुकेश को शांतिभंग में गिरफ्तार किया था.
उसके बाद 12 सितंबर को लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लड़की की मां की ओर से मारपीट का मामला आज डाक से मिला है. जिस पर 323 और 341 की धाराओं पर मामला दर्ज किया गया है. वहीं बच्ची की मौत की सूचना के बाद जांच अधिकारी को जयपुर रवाना कर दिया है.