बहरोड. दिल्ली-जयपुर हाईवे 48 पर नीमराना में पीछे से आ रहे एक ट्रेलर ने सिलेंडरों से भरे कैंटर वाहन को टक्कर मार दी, जिससे वाहन पलट गया. हालांकि, कैंटर खाली सिलेंडरों से भरा हुआ था, जिसके चलते बड़ा हादसा टल गया. मामला नीमराना हाईवे पर जनकसिंहपुरा गांव के नजदीक का है.
छोटी गाड़ी को बचाने के दौरान हुआ हादसा : नीमराना सेकंड थाना प्रभारी हरिकृष्ण तंवर ने बताया कि करीब सात बजे सूचना प्राप्त हुई कि हाई-वे पर सिलेंडरों से भरा कैंटर पलट गया. मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुंचे और हाईवे को सर्विस लाइन से सुचारू रूप से चालू कराया गया. कैंटर गाड़ी रेवाड़ी से सीतापुरा जयपुर में खाली सिलेंडर भरकर ले जा रही थी. कैंटर गाड़ी चालक ने छोटी गाड़ी को बचाने के दौरान अचानक ब्रेक लगाए, तभी पीछे से आ रहे ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दी, जिससे कैंटर गाड़ी रोड पर पलट गई.
इसे भी पढ़ें : जैसलमेर में कार ने पिकअप को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत, 4 घायल
हाईवे को सुचारू रूप से चालू किया : खाली गैस सिलेंडरों से भरी कैंटर गाड़ी रोड पर पलट जाने से हाईवे पर सिलेंडर बिखर गए. गनीमत रही कि खाली सिलेंडर थे, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. कैंटर चालक रामस्वरूप टोंक के टोडारायसिंह तहसील के धारेड़ा गांव का निवासी है. उसे किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई है, जबकि ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया. क्रेन की सहायता से कैंटर गाड़ी को उठाकर साइड में कर दिया गया और हाई वे को सुचारू रूप से चालू किया गया.