अलवर. राजनीतिक समीकरण दिनोंदिन बदल रहा है. दोनों ही पार्टियां एक दूसरे को बेहतर दिखाने की चाहत में आरोप लगा रही हैं. कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंह के नामांकन प्रक्रिया में एआईसीसी सचिव जुबेर खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. उसके बाद बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने सरकारी कर्मचारी और पुलिस को लेकर बयान दिया. इस पर चुनाव आयोग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को नोटिस दिया और जवाब मांगा है. तो वही आज एक आरटीआई कार्यकर्ता ने जितेंद्र सिंह पर निर्वाचन विभाग से कई जानकारियां छुपाने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि जितेंद्र सिंह ने अपने दस्तावेज जानकारियां निर्वाचन विभाग से छुपाई है. जबकि कांग्रेस आरटीआई कार्यकर्ता को भाजपा का कार्यकर्ता बता रही है. ऐसे में अलवर की राजनीति का गणित दिनों दिन बदल रहा है.भाजपा, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी लगातार लोगों से जन संपर्क कर रहे हैं. छोटे-छोटे गांव और ढाणियों में लोगों से वोट मांगने की अपील की जा रही है. ऐसे में अलवर का मुकाबला खासा देखने लायक रहेगा.