ETV Bharat / state

अलवर: डंपर लूटने और चालक का अपहरण करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार, एक की तलाश जारी

author img

By

Published : Jan 21, 2020, 10:52 AM IST

अलवर-सिकंदरा मेगा हाईवे मार्ग पर स्थित मुनपुर पुलिया के पास से डंपर लूट और चालक का अपहरण करने के मामले में राजगढ़ पुलिस ने अंतरराज्यीय गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, बदमाशों से पूछताछ जारी है, जिसमें अन्य वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है.

डंपर लूटने वाले बदमाश गिरफ्तार,  Dumper robber arrested
डंपर लूटने वाले बदमाश गिरफ्तार

राजगढ़ (अलवर). जिले के सिकंदरा मेगा हाईवे रोड स्थित मुनपुर पुलिया के पास कट्टे की नोक पर डंपर लूट और चालक का अपहरण कर ले जाने की वारदात का खुलासा करते हुए राजगढ़ पुलिस ने अंतरराज्यीय गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

कोतवाल हरि सिंह ने बताया कि टहला थाना क्षेत्र के मल्लाना गांव निवासी राजकुमार ने राजगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 6 जनवरी को वह डंपर को अलवर एमआईए से लेकर तिलवाड़ा जा रहा था. जैसे ही वह मूनपुर पुलिया के पास पहुंचा तो एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार ने डंपर को रुकवाया और कार सवार दो युवक डंपर पर चढ़ गए.

डंपर लूटने वाले चार बदमाश गिरफ्तार

युवकों ने राजकुमार के साथ मारपीट की और उसे कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी. बदमाशों ने उसकी आंखों पर कपड़ा बांध दिया और मुंह में कपड़ा ठूंस कर उसे गाड़ी में डाल दिया. इस दौरान दो युवक डंपर को अपने साथ ले गए और अन्य राजकुमार को अपने साथ ले गए. बदमाशों ने राजकुमार को हरियाणा ले जाकर उसके हाथ पैर बांधकर एक सरसों के खेत में फेंक दिया.

पढ़ें- RTGS के जरिए एक ही बैंक के 4 खातों से उड़ाए 20 लाख, बैंक की भूमिका संदिग्ध!

वहीं, पास ही खेत में काम कर रहे एक किसान की सहायता से राजकुमार ने अपने परिचित को सूचना दी. कोतवाल हरि सिंह ने बताया कि जिला विशेष टीम को अपने संपर्क सूत्रों से जानकारी मिली कि चार से पांच बदमाश स्विफ्ट कार लेकर हरियाणा से अलवर की तरफ आए हैं, जो किसी वारदात की फिराक में है. इस सूचना से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया और टीम ने 19 जनवरी को उद्योग नगर थाना क्षेत्र में कार को रुकवा कर चेक किया गया. जिसमें कार के अंदर चार लड़के बैठे मिले, जिन्होंने प्रारंभिक पूछताछ में थाना राजगढ़ से एक डंपर लूट की वारदात किया जाना स्वीकार किया.

पुलिस ने चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त वाहन को जप्त किया है. फिलहाल, आरोपियों से पूछताछ जारी है जिसमें अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है. पुलिस ने डंपर लूट और अपहरण के आरोप में हरियाणा के जिला नूह थाना तावडू के खरखड़ी गांव निवासी इरशाद पुत्र महबूब, मौसिम पुत्र हारून, जाहिद उर्फ काडा पुत्र जुम्मा और राउका गांव निवासी फरीद उर्फ बुड्ढों पुत्र साहून को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी इरशाद फरवरी 2019 में छत्तीसगढ़ में एटीएम लूट के मामले में गिरफ्तार होकर दिसंबर 2019 में ही जेल से रिहा हुआ है.

राजगढ़ (अलवर). जिले के सिकंदरा मेगा हाईवे रोड स्थित मुनपुर पुलिया के पास कट्टे की नोक पर डंपर लूट और चालक का अपहरण कर ले जाने की वारदात का खुलासा करते हुए राजगढ़ पुलिस ने अंतरराज्यीय गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

कोतवाल हरि सिंह ने बताया कि टहला थाना क्षेत्र के मल्लाना गांव निवासी राजकुमार ने राजगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 6 जनवरी को वह डंपर को अलवर एमआईए से लेकर तिलवाड़ा जा रहा था. जैसे ही वह मूनपुर पुलिया के पास पहुंचा तो एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार ने डंपर को रुकवाया और कार सवार दो युवक डंपर पर चढ़ गए.

डंपर लूटने वाले चार बदमाश गिरफ्तार

युवकों ने राजकुमार के साथ मारपीट की और उसे कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी. बदमाशों ने उसकी आंखों पर कपड़ा बांध दिया और मुंह में कपड़ा ठूंस कर उसे गाड़ी में डाल दिया. इस दौरान दो युवक डंपर को अपने साथ ले गए और अन्य राजकुमार को अपने साथ ले गए. बदमाशों ने राजकुमार को हरियाणा ले जाकर उसके हाथ पैर बांधकर एक सरसों के खेत में फेंक दिया.

पढ़ें- RTGS के जरिए एक ही बैंक के 4 खातों से उड़ाए 20 लाख, बैंक की भूमिका संदिग्ध!

वहीं, पास ही खेत में काम कर रहे एक किसान की सहायता से राजकुमार ने अपने परिचित को सूचना दी. कोतवाल हरि सिंह ने बताया कि जिला विशेष टीम को अपने संपर्क सूत्रों से जानकारी मिली कि चार से पांच बदमाश स्विफ्ट कार लेकर हरियाणा से अलवर की तरफ आए हैं, जो किसी वारदात की फिराक में है. इस सूचना से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया और टीम ने 19 जनवरी को उद्योग नगर थाना क्षेत्र में कार को रुकवा कर चेक किया गया. जिसमें कार के अंदर चार लड़के बैठे मिले, जिन्होंने प्रारंभिक पूछताछ में थाना राजगढ़ से एक डंपर लूट की वारदात किया जाना स्वीकार किया.

पुलिस ने चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त वाहन को जप्त किया है. फिलहाल, आरोपियों से पूछताछ जारी है जिसमें अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है. पुलिस ने डंपर लूट और अपहरण के आरोप में हरियाणा के जिला नूह थाना तावडू के खरखड़ी गांव निवासी इरशाद पुत्र महबूब, मौसिम पुत्र हारून, जाहिद उर्फ काडा पुत्र जुम्मा और राउका गांव निवासी फरीद उर्फ बुड्ढों पुत्र साहून को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी इरशाद फरवरी 2019 में छत्तीसगढ़ में एटीएम लूट के मामले में गिरफ्तार होकर दिसंबर 2019 में ही जेल से रिहा हुआ है.

Intro:Body:राजगढ़(अलवर)- अलवर-सिकंदरा मेगा हाईवे मार्ग स्थित मुनपुर पुलिया के पास कट्टे की नोक पर डंपर लूट व चालक का अपहरण कर ले जाने की वारदात का खुलासा करते हुए राजगढ़ पुलिस ने अंतरराज्यीय गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी किया हुआ डंपर भी बरामद करने का प्रयास जारी है। कोतवाल हरि सिंह ने बताया कि टहला थाना क्षेत्र के मल्लाना गांव निवासी राजकुमार ने राजगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 6 जनवरी को वह डंपर को अलवर एमआईए से लेकर तिलवाड़ा जा रहा था। जैसे ही वह मूनपुर पुलिया के पास पहुंचा तो एक कार स्विफ्ट डिजायर सफेद रंग की उसके डंपर के आगे लगाकर डंपर को रुकवा लिया। कार में से दो लड़के उतर कर दोनों खिड़कियों से डंपर में चढ़ गए। उसके साथ मारपीट कर उसे कटटा दिखाया व जान से मारने की धमकी दी। बदमाशों ने उससे पूछा कि डंपर में जीपीएस है या नहीं उसने कहा नहीं है। उसकी कनपटी पर कट्टा लगा दिया। वह चिल्लाया तो उसकी आंखों पर कपड़ा बांध दिया व मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। उसका मोबाइल व पर्स छीन लिया। उसको स्विफ्ट गाड़ी में पटक दिया। दो आदमी डंपर को लूट कर ले गए। उसे भी साथ साथ गाड़ी में लेकर चले गए। हरियाणा में ले जाकर उसके हाथ पैर बांधकर एक सरसों के खेत में पटक गए। वे सभी लोग मेवाती भाषा बोल रहे थे। उसने जैसे तैसे हाथ पैर खोले व नजदीक गांव में किसान फसल में पानी दे रहा था। उसको सारी बात बताई और उसने किसान के फोन से परिचित को सूचना दी। उसके पर्स में तीन सौ रुपये नगद व पहचान पत्र थे। पुलिस ने मारपीट,अपहरण व लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक फरार आरोपी की तलाश जारी है। कोतवाल हरि सिंह ने बताया कि जिला विशेष टीम को अपने संपर्क सूत्रों से जानकारी मिली कि चार पांच बदमाश स्विफ्ट कार लेकर हरियाणा से अलवर की तरह आए हैं। जो किसी वारदात की फिराक में है। इस सूचना से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया व टीम द्वारा आपसी समन्वय कायम करते हुए तत्काल उद्योग नगर, राजगढ़, नौगांवा की तरफ उक्त कार के लगातार निगरानी व तलाश की गई। इसी दौरान टीम ने 19 जनवरी को सांय काल थाना उद्योग नगर से कार को रुकवा कर चेक किया गया। कार के अंदर चार लड़के बैठे मिले। जिन्होंने प्रारंभिक पूछताछ में थाना राजगढ़ से एक डंफर लूट की वारदात किया जाना स्वीकार किया। चार बदमाशों को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट डिजायर को जप्त किया गया। आरोपियों से पूछताछ जारी है अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। पुलिस ने डम्पर लूट व अपहरण के आरोप में हरियाणा के जिला नूह थाना तावडू के खरखड़ी गांव निवासी इरशाद पुत्र महबूब, मौसिम पुत्र हारून, जाहिद उर्फ काडा पुत्र जुम्मा तथा राउका गांव निवासी फरीद उर्फ बुड्ढों पुत्र साहून को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी इरशाद महा फरवरी 2019 में छत्तीसगढ़ में एटीएम लूट के मामले में गिरफ्तार होकर दिसंबर 2019 में ही जेल से रिहा हुआ है।
बाइट हरि सिंह कोतवाल पुलिस थाना राजगढ़Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.