अलवर. जिले के साथ ही राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण फसल काफी खराब हो गई है. ऐसे में किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है. इसलिए पूर्व केंद्रीय मंत्री जनसेना प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जल्द से जल्द पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की मांग की है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर प्रदेश में ओलावृष्टि के कारण हुए नुकसान का आकलन गिरदावरी रिपोर्ट तैयार कराने व किसान परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है. दरसअल अलवर, बाड़मेर, भरतपुर, दौसा, गंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, जोधपुर, करौली, सवाई माधोपुर व लगातार तीन दिनों के दौरान भारी बारिश व ओलावृष्टि के कारण किसान की फसल को भारी नुकसान हुआ है.
पढ़ें: इंजीनियर को घर में कैद करने के मामले में बोले मंत्री उदयलाल आंजना, 'मेरे नाम का हुआ गलत इस्तेमाल'
इस दौरान किसानों के गेहूं, सरसों व चना की फसल नष्ट हो चुकी है. कई जगहों पर अकाशी बिजली गिरने की घटनाएं भी सामने आई हैं. ऐसे में किसान को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इन हालातों को देखते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने किसानों की मदद करने का आग्रह किया है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से जल्द से जल्द नुकसान का सर्वे करवाने व रिपोर्ट तैयार होने के बाद किसानों की मदद करने के लिए कहा है. अलवर सहित प्रदेशभर के हालात खराब है. वहीं किसानों की फसल पूरी तरह से खराब हो गई है. सरकार द्वारा मदद नहीं मिलने से नाराज किसान लगातार मदद की गुहार लगा रहें हैं.