ETV Bharat / state

थानागाजी प्रकरण में तत्कालीन एसपी को 120बी का मुलजिम बनाना चाहिए : करणी सेना - karani Sena

प्रदेश में थानागाजी प्रकरण को लेकर कांग्रेस पर चौतरफा हमला हो रहा है. बुधवार के दिन राहुल गांधी के थानगाजी आने की सूचना के बाद राजपूत करणी सेना भी विरोध करने वहां पहुंची. इस दौरान राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने तत्कालीन एसपी पर 120बी का मुलजिम बनाए जाने की मांग की.

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी, अध्यक्ष, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना
author img

By

Published : May 15, 2019, 11:11 PM IST

थानागाजी (अलवर). जिले के थानागाजी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आने की सूचना के बाद राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष भी वहां पहुंचे. उन्होंने कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि जिस एसपी के कार्यकाल में यह घटना हुई है. उस एसपी को धारा 120 बी के तहत मुलजिम बनाना चाहिए लेकिन सरकार ने एपीओ से काम चला लिया.

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी ने थानागाजी स्थित पीड़िता के गांव पहुंचकर करणी सेना के कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन किया व कांग्रेस सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के हालात खराब हैं. ताबड़तोड़ घटनाएं हो रही हैं. सरकार को एसपी के खिलाफ 120 बी की कार्रवाई करनी चाहिए थी. लेकिन सरकार ने केवल एपीओ करके काम चला लिया.

वीडियोः करणी सेना ने की अलवर के तत्कालीन एसपी को 120बी का मुलजिम बनाए जाने की मांग

उन्होंने कहा कि राजस्थान वीरों की धरती है. यहां पद्मावती ने जोहर किया था. ऐसी धरती पर आज लड़कियों व महिलाओं के साथ जो घटनाएं हो रही हैं. उसके जिम्मेदार सरकार व प्रशासन है. उन्होंने कहा यह अकेले अलवर की घटना नहीं है. बीते 61 दिनों में राजस्थान में 58 दुष्कर्म की घटनाएं हुई हैं. राजधानी में तो दुष्कर्म करने के बाद पीड़िता को भी मौत के घाट उतार दिया.

'पद्मावती के जौहर पर राजनीति नहीं होनी चाहिए'
उन्होंने प्रदेश के शिक्षा मंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस पद्मावती ने जौहर देकर नारी के सम्मान की रक्षा की. उस पद्मावती का फोटो शिक्षा मंत्री ने आज कक्षा 8 की किताब से हटा दिया. उनके जोहर को लेकर राजनीति नहीं करनी चाहिए. उन्होंने किरोड़ी लाल मीणा द्वारा दौसा में किए गए प्रदर्शन पर भी बोलते हुए कहा कि भाजपा को उग्र होने की ज्यादा जरूरत नहीं है. इस घटना में दोनों तरफ लोगों को चोटें आई. आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं. इसमें ज्यादा उग्र होने की आवश्यकता नहीं है व किसी भी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए.

थानागाजी (अलवर). जिले के थानागाजी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आने की सूचना के बाद राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष भी वहां पहुंचे. उन्होंने कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि जिस एसपी के कार्यकाल में यह घटना हुई है. उस एसपी को धारा 120 बी के तहत मुलजिम बनाना चाहिए लेकिन सरकार ने एपीओ से काम चला लिया.

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी ने थानागाजी स्थित पीड़िता के गांव पहुंचकर करणी सेना के कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन किया व कांग्रेस सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के हालात खराब हैं. ताबड़तोड़ घटनाएं हो रही हैं. सरकार को एसपी के खिलाफ 120 बी की कार्रवाई करनी चाहिए थी. लेकिन सरकार ने केवल एपीओ करके काम चला लिया.

वीडियोः करणी सेना ने की अलवर के तत्कालीन एसपी को 120बी का मुलजिम बनाए जाने की मांग

उन्होंने कहा कि राजस्थान वीरों की धरती है. यहां पद्मावती ने जोहर किया था. ऐसी धरती पर आज लड़कियों व महिलाओं के साथ जो घटनाएं हो रही हैं. उसके जिम्मेदार सरकार व प्रशासन है. उन्होंने कहा यह अकेले अलवर की घटना नहीं है. बीते 61 दिनों में राजस्थान में 58 दुष्कर्म की घटनाएं हुई हैं. राजधानी में तो दुष्कर्म करने के बाद पीड़िता को भी मौत के घाट उतार दिया.

'पद्मावती के जौहर पर राजनीति नहीं होनी चाहिए'
उन्होंने प्रदेश के शिक्षा मंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस पद्मावती ने जौहर देकर नारी के सम्मान की रक्षा की. उस पद्मावती का फोटो शिक्षा मंत्री ने आज कक्षा 8 की किताब से हटा दिया. उनके जोहर को लेकर राजनीति नहीं करनी चाहिए. उन्होंने किरोड़ी लाल मीणा द्वारा दौसा में किए गए प्रदर्शन पर भी बोलते हुए कहा कि भाजपा को उग्र होने की ज्यादा जरूरत नहीं है. इस घटना में दोनों तरफ लोगों को चोटें आई. आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं. इसमें ज्यादा उग्र होने की आवश्यकता नहीं है व किसी भी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए.

Intro:अलवर के थानागाजी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के आने की सूचना के बाद भाजपा खासी परेशान नजर आई। तो वही कांग्रेसी नेताओं का अलवर में पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया। इस बीच करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी थानागाजी पहुंचे। उन्होंने कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि जिस एसपी के कार्यकाल में यह घटना हुई है। उस एसपी को 120बी का मुलजिम बनाना चाहिए और सरकार ने एपीओ से काम चला लिया।


Body:करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी ने थानागाजी स्थित पीड़िता के गांव पहुंचकर करणी सेना के कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन किया व कांग्रेस सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के हालात खराब हैं। ताबड़तोड़ घटनाएं हो रही हैं।

तो वही अलवर की घटना में सरकार को एसपी के खिलाफ 120 बी की कार्रवाई करनी चाहिए थी। लेकिन सरकार ने केवल एपीओ करके काम चला लिया। राजस्थान वीरों की धरती है। यहां पद्मावती ने जोहर किया था। ऐसी धरती पर आज लड़कियों व महिलाओं के साथ जो घटनाएं हो रही हैं। उसके जिम्मेदार सरकार व प्रशासन है।


Conclusion:उन्होंने कहा यह अकेले अलवर की घटना नहीं है। बीते 61 दिनों में राजस्थान में 58 दुष्कर्म की घटनाएं हुई है। राजधानी में तो दुष्कर्म करने के बाद पीड़िता को भी मौत के घाट उतार दिया।उन्होंने प्रदेश के शिक्षा मंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस पद्मावती ने जोहर देकर राजस्थान में देश का नाम रोशन किया।

उस पद्मावती का फोटो शिक्षा मंत्री ने आज कक्षा 8 की किताब से हटा दिया। उन्होंने किरोड़ी लाल मीणा द्वारा दौसा में किए गए प्रदर्शन पर भी बोलते हुए कहा कि भाजपा को उग्र होने की ज्यादा जरूरत नहीं है। इस घटना में दोनों तरफ लोगों को चोटें आई। आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। इसमें ज्यादा उग्र होने की आवश्यकता नहीं है व किसी भी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.