अलवर (बहरोड). जिले के नीमराणा थाना क्षेत्र के सिलारपुर गांव में बुधवार को पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. बताया गया कि कि पूर्व सरपंच दिनेश यादव को बदमाशों ने करीब से चार गोली मारी थी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. वहीं, मृतक पूर्व सरपंच के शव को नीमराणा सीएचसी की मोर्चरी में रखा गया है.
वहीं, नीमराणा के सिलारपुर में पूर्व सरपंच व वर्तमान सरपंच के पति दिनेश यादव की हत्या मामले में भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल घटनास्थल पर पहुंचे. जहां उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली. भिवाड़ी एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि कंट्रोल रूम को सुबह 9 बजे के करीब फोन के जरिए घटना की सूचना मिली थी. बताया गया था कि नीमराणा के सिलारपुर में पूर्व सरपंच व सरपंच पति की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उन्होंने कहा कि मृतक दिनेश यादव को चार गोली मारी गई है. फिलहाल पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की तलाश में जुटी है.
इसे भी पढ़ें - जंगल में मिली युवक की लाश, जंगली जानवरों ने नोची, मौके पर मिली बाइक
परिजनों ने बताया कि मृतक दिनेश यादव बुधवार सुबह खेत में ट्रैक्टर से जुताई कर रहे थे, तभी बाइक सवार 4 बदमाश वहां आए और उनके सिर व पैर में गोली मार दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. एसपी ने आगे बताया कि परिजनों ने चार लोगों के नाम बताएं हैं, जिन के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. ऐसे में जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, वहीं, घटना के बाद मोर्चरी के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई है. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक वो शव को नही लेंगे.
इसे भी पढ़ें - Woman Killed Husband : प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने रची साजिश, साड़ी से गला घोंट पति को उतारा मौत के घाट