बहरोड़ (अलवर). जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में 3 जून को एक दुकानदार के साथ धोखाधड़ी करके 23 हजार रुपये चोरी करने की वारदात सामने आई थी. पीड़ित दुकानदार ने शाहजहांपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस मामले में पुलिस ने एक विदेशी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरा युवक अभी फरार है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
नीमराणा डीएसपी नवाब खां ने बताया कि 3 जून को शाहजहांपुर निवासी नारायण पुत्र केदारनाथ शर्मा ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में बताया गया था कि 3 जून को यूपी के नंबर की गाड़ी से 2 विदेशी दुकान आए थे. उन्होंने पहले डॉलर करेंसी चेंज करवाने की बात कही तो दुकानदार ने मना कर दिया. बाद में उन्होंने इंडियन करेंसी के नोट देखने के लिए मांगे तो दुकानदार ने गल्ले से निकाल कर नोटों की गड्डी दे दी.
पढ़ें- प्यार में मिला दर्द तो मौत को गले लगा लिया...शायराना अंदाज में कुछ ऐसे दी प्रेमी को सुधरने की नसीहत
नोट देखने के बहाने उन्होंने गड्डी में से 23 हजार रुपये निकाल लिए. जब दुकानदार ने पैसे दोबारा गिने तो उसे 23 हजार रुपये कम मिले. इस पर दुकानदार ने 5 जून को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए गाड़ी के बारे में जानकारी हासिल की. जिसके बाद पता चला कि गाड़ी नई दिल्ली के हीर नगर आश्रम निवासी नीरज चतुर्वेदी पुत्र रमेश चतुर्वेदी की है, जिसने ईरान के तेहरान निवासी सफर अब्दुल रहीमी जारग पुत्र अब्दुल रहमान को किराए पर दी थी.
पढ़ें- प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते गहलोत सरकार ने लिया यह अहम फैसला
उसके बाद सफर ईरानी को तलाश किया गया तो वह कस्तूरबा नगर दिल्ली में घूमता हुआ मिला. उससे पूछताछ की तो उसने वारदात करना कबूल किया. पुलिस ने वारदात में शामिल होने के बाद उसे बापर्दा गिरफ्तार किया है. पूछताछ में इससे और भी कई मामलों में खुलासे हो सकते हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी छोटे कस्बों में घूमकर दुकान या प्रतिष्ठानों पर जाकर विदेशी करेंसी बदलवाने के बहाने या फिर इंडियन करेंसी देखने के बहाने पैसे लेता है और चोरी कर लेता है.