बहरोड़. दीपावली के त्योहार पर प्रशासन की ओर से शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा है. सोमवार को खाद्य सुरक्षा विभाग ने बहरोड कस्बे में अलग-अलग प्रतिष्ठानों छापेमार कार्रवाई की. इस दौरान टीम ने आचार के सैंपल लिए.
बहरोड़ उपखंड अधिकारी श्याम सिंह चेतीवाल ने बताया कि राज्य सरकार के आदेश पर दिवाली से पहले 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के तहत कई मिष्ठान भंडार और प्रतिष्ठानों पर छापा मारा, और सैंपल भी लिए. इस दौरान टीम को एक मिष्ठान भंडार पर गंदगी भी दिखाई दी. जिसे लेकर अधिकारियों ने प्रतिष्ठान के मालिक को फटकार भी लगाई और सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए.