रामगढ़ (अलवर). एक तरफ जहां पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. देश में बड़े ही शान से घर घर तिरंगा लहरा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ रामगढ़ उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत हाजीपुर के खेड़ली झंडा गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में तिरंगे पर दाग-धब्बे मिले और झंडा झुका हुआ देखा (Flag seen with spots in Alwar) गया.
साधु और सतनाम नाम के ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में सुबह झंडारोहण का कार्यक्रम रखा गया था. लेकिन विद्यालय में ना तो कोई कार्यक्रम आयोजित किया गया, ना ही बच्चों को मिठाई बांटी गई. झंडे की स्थिति देखी तो झंडा झुका हुआ था. झंडे पर दाग-धब्बे भी देखे गए. बता दें कि राष्ट्रीय ध्वज का फहराने का नियम होता है कि राष्ट्रीय ध्वज को अच्छे से धुलाई और प्रेस करने के बाद फहराया जाता है.
पढ़ें: संतों की तिरंगा यात्रा में हुआ तिरंगे का अपमान, कूड़ा उठाने वाली गाड़ी में रख कर लाया गया तिरंगा
रामगढ़ सीबीईओ का क्या कहना है : रामगढ़ सीबीईओ रघुनंदन वर्मा को जब इस बारे में जानकारी प्रदान की गई तो उन्होंने बताया कि पीईईओ घनश्याम दत्त को जांच के लिए भेजा है. तिरंगे का अपमान देश का अपमान है. यदि प्रधानाध्यापक की ओर से इसमें लापरवाही बरती गई है, तो आवश्यक कार्रवाई कर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा. जैसे ही प्रधानाध्यापक मुकेश मीणा को पता लगा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी जांच करने आ रहे हैं, तो उन्होंने आनन-फानन में झंडा बदल दिया.